द्वेष न करें, प्रेमपूर्वक रहें : भाई रविंद्र सिंह

दिव्य ज्योति नगर में स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सत्संग आश्रम में गुरबाणी विचार एवं कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 04:44 PM (IST)
द्वेष न करें, प्रेमपूर्वक रहें : भाई रविंद्र सिंह
द्वेष न करें, प्रेमपूर्वक रहें : भाई रविंद्र सिंह

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दिव्य ज्योति नगर में स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सत्संग आश्रम में गुरबाणी विचार एवं कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सत्संग के प्रारंभ में भाई सुरेंद्र सिंह ने संगत को श्री गुरु नानक देव के जीवन से प्रेरणा लेकर ईश्वर भक्ति करने व समाज में सद्भावना से जीवन-यापन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी केवल किसी विशेष समुदाय के गुरु नहीं बल्कि समूह मानव जाति के गुरु हैं। सत्संग प्रवाह में गुरुमुख भाई रविदर सिंह ने बताया कि हमारे गुरुओं ने सदैव हमें प्रेम का पाठ पढ़ाया है, इसीलिए हमें सदैव आपसी द्वेष भावना को त्याग कर प्रेमपूर्वक रहना चाहिए। किसी ना किसी चीज का अभाव हर व्यक्ति के जीवन में होता है तो उससे दुखी या निराश ना हों इससे तन मन दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ यही सोचें कि हमें जो मिला है उससे दुनिया के तमाम अन्य लोग वंचित हैं। हमसे भी अधिक दुखी और परेशान लोग इस संसार में हैं। यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम सर्वशक्तिमान ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। ईश्वर ने हमें संसार में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शित करने के लिए ही बनाया है। हमेशा उत्तम विचारों को ही अपने जीवन में जगह देनी चाहिए ताकि हम स्वस्थ व समृद्धि रह सकें। इस मौके पर भाई गुरप्रीत सिंह व भाई जसपाल सिंह ने गुरबाणी संकीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान हंसराज जोसन, अजय सावन सुक्खा, अशोक जैरथ, नरेश सेतिया, राकेश नागपाल, सिप्पी कालड़ा, विश्वजीत ज्याणी, जगदीश बजाज, सुखविदर सिंह, मनोज तिवारी, बाबू लाल अरोड़ा, शशिकांत, प्रिसिपल नरेश सपड़ा, सुबोध वर्मा, नरेश सचदेवा, डा. रिकू चावला, डा. नीलू चुग, डा. निशांत सेतिया, डा. अंशु चावला, डा. एरिक एडिसन, सरपंच बूटा सिंह, राजा बराड़, वरिदर पाल सिंह, हर भगवान सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी