डा. गुरकिरपाल कौर को बांबे इंस्टीच्यूट ने किया सम्मानित

करीब डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के दौरान सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड की इंचार्ज गुरकृपाल कौर को शानदार निष्ठापूर्ण सेवाओं को देखते हुए बांबे इंस्टीच्यूट के संचालक गगन चुघ व उनकी टीम ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:26 PM (IST)
डा. गुरकिरपाल कौर को बांबे इंस्टीच्यूट ने किया सम्मानित
डा. गुरकिरपाल कौर को बांबे इंस्टीच्यूट ने किया सम्मानित

संस, अबोहर : करीब डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के दौरान सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड की इंचार्ज गुरकृपाल कौर को शानदार, निष्ठापूर्ण सेवाओं को देखते हुए बांबे इंस्टीच्यूट के संचालक गगन चुघ व उनकी टीम ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर गगन चुघ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डा. गुरकृपाल कौर बिना किसी अवकाश लिए लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं जिनके नेतृत्व मे रोजाना सैकड़ों आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने डा. गुरकृपाल की सेवाओं और कर्तव्यनिष्ठा को स्लाम किया। इस मौके पर उन्होंने यूनिट को रोजाना इस्तेमाल होने वाला सम्मान भी उपलब्ध करवाया। इस मौके पर डा. साहब राम, डा. गुरकिरपाल कौर, भारत सेठी, डा. रिशु, सुखविदर सिंह, रोशन कोहली, राम कमल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी