जुनेजा व सेतिया परिवार ने करवाया मां कालरात्रि का पूजन

दुख निवारण श्री बालाजी धाम में स्वामी कमलानंद गिरी जी महाराज के आशीवा ने पूजा करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:18 PM (IST)
जुनेजा व सेतिया परिवार ने करवाया मां कालरात्रि का पूजन
जुनेजा व सेतिया परिवार ने करवाया मां कालरात्रि का पूजन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दुख निवारण श्री बालाजी धाम में स्वामी कमलानंद गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शास्त्री द्वारा यजमान सतपाल सेतिया का परिवार, जय लाल व लायंस क्लब के प्रधान नरेश जुनेजा व उनके परिवार से मां की पूजा अर्चना करवाई गई। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह मां के पूजन के साथ सामूहिक आरती की गई। वहीं सुबह नौ से 12 बजे तक पाठ किया गया। इसके अलावा शाम को मंदिर की श्री सुंदरकांड महिला समिति ने दुर्गास्तुति के पाठ किए गए। वहीं मंडल की प्रधान रानी धवन, बिमला मक्कड़, शमा चोपड़ा, नीलम वर्मा, विजय गिरधर, पंकज मोदी, सरोज अग्रवाल, कामना भंडारी, रजनी कथूरिया, अंजली ध्वन आदि ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। इस दौरान मां को दुपट्टा सेतिया व नरेश जुनेजा परिवार द्वारा भेंट किया गया। वहीं नवरात्र प्रसाद की सेवा भी यजमानों द्वारा निभाई गई। अंत में आज के यजमानों को मंदिर कमेटी की ओर से स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस मौके महाबीर प्रसाद मोदी, अश्वनी, नंद लाल, किरण चोपड़ा, राजन आहुजा, विनोद सचदेवा, सतपाल सेतिया, जयलाल, ओपी सचदेवा, कृष्ण ग्रोवर, आलोक कटारिया, मनोज नारंग ने मां की आरती की। इस मौके मंदिर कमेटी के महामंत्री नरेश जुनेजा ने बताया कि 21 अप्रैल को श्री राम चरित मानस परायण पाठ का समापन, सामूहिक सुंदर कांड पाठ व हनुमान चालिसा का पाठ सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन नवमी पर कंजकों का पूजन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी