राजस्थान व पंजाब पुलिस ने अभियान चला 30 लीटर लाहन की नष्ट

राजस्थान पंजाब पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम की ओर से शुक्रवार को पंजाब-राजस्थान सीमा पर गंग कैनाल के निकट सर्च अभियान चलाकर 30 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:11 PM (IST)
राजस्थान व पंजाब पुलिस ने अभियान चला 30 लीटर लाहन की नष्ट
राजस्थान व पंजाब पुलिस ने अभियान चला 30 लीटर लाहन की नष्ट

संवाद सहयोगी, अबोहर : राजस्थान, पंजाब पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम की ओर से शुक्रवार को पंजाब-राजस्थान सीमा पर गंग कैनाल के निकट सर्च अभियान चलाकर 30 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। इस दौरान 28 चालू भट्टियां व दर्जनों ड्रम बरामद किए गए।

थाना खुइयांसरवर के प्रभारी अमरिद्र सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविद्र सिंह टोहरी, राजस्थान के हिदुमलकोट थाना प्रभारी व राजस्थान पुलिस ने 500 एलएनपी गंग कै नाल नहर के किनारे शराब माफिया के खिलाफ सांझा सर्च आपरेशन चलाया। नहर के किनारे शराब माफिया रात को भट्टी चलाकर देसी शराब निकालकर बेचने का काम करते हैं। सर्च अभियान दौरान पुलिस ने 30 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया और 28 चालू भट्ठियां व दर्जनों ड्रम बरामद किए गए हैं। थाना हिदूमलकोट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रतिबंधित गोलियों सहित एक काबू संस, अबोहर : नारकोटिक्स रेंज सैल पुलिस ने एक युवक को 2400 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया है। प्रभारी सज्जन सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान पंजकोसी की तरफ जा रहे थे कि एक युवक राजस्थान की ओर से आता दिखाई दिया, जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उससे 2400 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपित की पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला वासी आजमवाला जिला फाजिल्का के रूप में हुई। आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

भगोड़े के खिलाफ केस दर्ज संस, अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने अदालत की ओर से भगोड़ा घोषित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश जसपाल वर्मा की अदालत ने विजय सिंह पुत्र अजायब सिंह वासी डेयरीवाल तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर रूलर को अदालत में पेश न होने पर भगोड़ा घोषित किया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी