जाखड़ के प्रयासों से गांव गुमजाल की 59 ढाणियां जगमगाई

गुमजाल की ढाणियों के निवासियों को संदीप जाखड़ के प्रयासों से बिजली की सुविधा उपलब्ध हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:39 PM (IST)
जाखड़ के प्रयासों से गांव गुमजाल की 59 ढाणियां जगमगाई
जाखड़ के प्रयासों से गांव गुमजाल की 59 ढाणियां जगमगाई

संवाद सहयोगी, अबोहर : पिछले लंबे अर्से से बिजली से वंचित गुमजाल की ढाणियों के निवासियों को संदीप जाखड़ के प्रयासों से बिजली की सुविधा उपलब्ध हो पाई है।

ढाणीवासियों को बिजली की सप्लाई न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय पहले गांव गुमजाल की 62 ढाणियों द्वारा बिजली मुहैया करवाने के लिए संदीप जाखड़ से गुहार लगाई गई थी। लोगों की समस्या को हल करवाने के लिए कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ द्वारा निरंतर पावरकॉम के उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही थी।

संदीप जाखड़ ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं व अकाली-भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण इन लोगों को बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई थी।

उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है, जिसके तहत वे प्रत्येक गांव और शहर में विकास कार्य करवा रहे है। इस अवसर पर सरपंच रजत गोदारा, सुरेंद्र बिश्नोई, शंकर लाल भादू, मांगी लाल, बुधराम, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच, पंच सत्यदेव, हंसराज व ओम प्रकाश साहू के अलावा हंसराज गोदारा, मक्खन लाल, हेतराम, बनवारी लाल, गुरचरण सिंह, गुरतेज सिंह, लालचंद, सतपाल गोदारा, बलदेव, राज भादू, पृथ्वी ज्याणी ,सुपारी देवी, ओमप्रकाश, लिछमा देवी, विक्रम, अनिल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी