जगमेल सिंह शिअद के अरनीवाला सर्कल के प्रधान नियुक्त

शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हलका प्रभारी सतिदरजीत सिंह मंटा ने मंडी अरनीवाला के सभी शिरोमणि अकाली दल व युवा अकाली दल के संगठनों की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:06 PM (IST)
जगमेल सिंह शिअद के अरनीवाला सर्कल के प्रधान नियुक्त
जगमेल सिंह शिअद के अरनीवाला सर्कल के प्रधान नियुक्त

संवाद सूत्र, अरनीवाला (फाजिल्का) : शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हलका प्रभारी सतिदरजीत सिंह मंटा ने मंडी अरनीवाला के सभी शिरोमणि अकाली दल व युवा अकाली दल के संगठनों की घोषणा की।

इस मौके सतनाम सिंह संधू को जंडवाला सर्कल का प्रधान व हरप्रीत सिंह को यूथ सर्कल प्रधान, जगमेल सिंह घुड़ियाना को अरनीवाला सर्कल प्रधान व हरप्रीत सिंह भुल्लर को यूथ सर्कल प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके सतिदरजीत मंटा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अपने हर एक कार्यकर्ता का सम्मान करता है। इस मौके जिलाध्यक्ष ग्रेवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी की बेहतरी और मजबूती के लिए काम करना चाहिए। चुनाव में समय कम है। इस मौके नवनियुक्त प्रधानों व युवा अकाली दल के प्रधानों ने पार्टी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे। इस मौके जिला मुख्य प्रवक्ता जसवीर सिंह घुड़ियाना, पूर्व अध्यक्ष सुखजिदर सिंह भुल्लर, जत्थेदार बूटा सिंह, कौर कमेटी सदस्य हरजीत सिंह हीरा संधू, युवा जिलाध्यक्ष ताजी, कार्यालय प्रभारी हरजिदर सिंह संधू, आत्मा राम कंबोज, अध्यक्ष सतनाम सिंह, जसवंत सिंह संधू, जिला परिषद सदस्य मंगत सिंह, अध्यक्ष जगमेल सिंह घुडियाना, परमिदर सिंह, यादविदर बुर्जा, जत्थेदार सितारा सिंह व अन्य उपस्थित थे।

जम्मू-कश्मीर में शहीद सेना के जवानों को दी श्रद्धांजलि संस, अबोहर : गाव वरियाम खेड़ा में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवानों और लखीमपुर खीरी में में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की।

गांव वरियामखेड़ा में हनुमान मंदिर से गांव के मुख्य चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और जय जवान जय किसान के नारे लगाए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जीत श्योराण ,पुनित जाखड, करण भादू, सुरेंद्र, सहदेव जाखड, अजीत भादू, रणजीत, वेद प्रकाश, विनोद सिहाग, गज्जानन्द ढाका, टीकू उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी