आनलाइन क्विज में ईशा अव्वल

डीएवी कालेज के कम्प्यूटर विभाग की ओर से आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में बीसीए एवं बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन) द्वितीय व तृतीय वर्ष एवं एमएससी आइटी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:59 PM (IST)
आनलाइन क्विज में ईशा अव्वल
आनलाइन क्विज में ईशा अव्वल

संस, अबोहर : डीएवी कालेज के कम्प्यूटर विभाग की ओर से आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में बीसीए एवं बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन) द्वितीय व तृतीय वर्ष एवं एमएससी आइटी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में ईशा बीएससी तृतीय ने प्रथम, कुलविदर बीएससी तृतीय ने द्वितीय, आशना बीएससी तृतीय ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन ने कंप्यूटर विभाग की समस्त टीम को इस कठिन समय में विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं ज्ञानवर्धक आयोजन करवाने के लिए बधाई देते हुए कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष सोनिका नारंग व विभागीय सदस्य डा. संदीप अग्रवाल, संजीव गुम्बर, नवनीत गोलछा, सिमरदीप कौर व पूजा शर्मा के योगदान की प्रशंसा की व विजेताओं को बधाई दी।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर की चर्चा संस, अबोहर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में डीईओ डा. त्रिलोचन सिंह सिधू ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी बैठक की। इस अवसर पर विजय पाल, सीनियर लेक्चरर सतिदर जीत कौर, अमन चुघ व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

पंजाब विधान सभा के मुख्य सचिव बने सुरिद्रपाल

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंजाब विधान सभा में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्य कर रहे सुरिद्रपाल को पंजाब विधान सभा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नव-नियुक्त पंजाब विधन सभा मुख्य सचिव सुरिद्रपाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

सुरिद्रपाल मार्च माह से पंजाब विधान सभा में पहले कार्यकारी सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे और 31 मार्च से मुख्य सचिव के पद से शशिपाल मिश्रा के सेवानिवृत्त होने से सुरिन्द्रपाल उक्त पद का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे, लेकिन अब पंजाब विधान सभा स्पीकर की तरफ से सुरिद्र पाल को पंजाब विधानसभा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से एमए अंग्रेजी, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एलएलबी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी तीन डिग्रियां प्राप्त सुरिंद्र पाल विधान सभा में 1993 में बतौर सीनियर स्केल, स्टैनोग्राफर भर्ती हुए थे।

chat bot
आपका साथी