डीएवी कालेज में लोकगीत विषय पर करवाया वेबिनार

डीएवी कालेज के हिंदी विभाग द्वारा कालेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन के नेतृत्व में बीएल गौड़ के लोकगीत विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:06 PM (IST)
डीएवी कालेज में लोकगीत विषय पर करवाया वेबिनार
डीएवी कालेज में लोकगीत विषय पर करवाया वेबिनार

संस, अबोहर : डीएवी, कालेज के हिंदी विभाग द्वारा कालेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन के नेतृत्व में बीएल गौड़ के लोकगीत विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हिदी विभागाध्यक्ष डा. किरण ग्रोवर ने किया। कालेज के प्राचार्य डा.राजेश कुमार महाजन द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव रमन गौड़ रिटायर्ड आइएएस उच्च शिक्षा निदेशक डीएवी सीएमसी नई दिल्ली शामिल हुए तथा लोकगीतों की प्रकृति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्हें गीतों के वाचन कर जीवन की सार्थकता ढूंढने का संदेश दिया। डा. सुधांशु शुक्ला ने गौड़ के गीतों को आचरणबद्ध के लिए प्रेरित किया। डीएवी कालेज अमृतसर की हिदी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डा. किरण खन्ना ने गौड़ के गीतों के माध्यम से जीवन में आशा, संतोष, समाज के सुख की कामना की है। देश-विदेश से लगभग 2650 अध्यापकों, शोधार्थियों, छात्रों ने इस वेबिनार में प्रतिभागिता की। डा. किरण ग्रोवर ने सभी सम्मानित अतिथियों, आमंत्रित वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम की सफलता में डा. अनुपाल व राजपाल तथा तकनीकी सहयोग में डा. संदीप अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी