सचखंड कान्वेंट स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

सचखंड कान्वेंट स्कूल ने प्रिंसिपल एलवीना डेनियल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:10 PM (IST)
सचखंड कान्वेंट स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
सचखंड कान्वेंट स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

संस, अबोहर : सचखंड कान्वेंट स्कूल ने प्रिंसिपल एलवीना डेनियल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर बच्चों एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा अपने परिवार के साथ वक्त बताया गया। स्कूल प्रिंसिपलों ने कहा कि समाज की परिकल्पना परिवार के बिना अधूरी है, ऐसे में परिवार ही हैं जो लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। समाज की परिकल्पना परिवार के बिना अधूरी है। ऐसे में परिवार ही हैं जो लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाते है। परिवार हमारे रिश्तों को न सिर्फ मजबूती देता है, बल्कि हर गम और खुशी के मौके पर हमारे साथ खड़ा भी होता है, यही वजह है कि हमारे जीवन में परिवार का बहुत महत्व है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का मूल उद्देश्य युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना है। परिवार हमें भावनात्मक तौर पर सहारा देते है, और हमें अकेलेपन से बचाते हैं।

chat bot
आपका साथी