डीएवी स्कूल हरीपुरा में खोला इंटरेक्ट क्लब

रोटरी क्लब अबोहर सेंट्रल की ओर से अपना इंटरेक्ट क्लब गांव हरीपुरा स्थित श्री गुरु जमभेशवर डीएवी स्कूल में आरंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:44 PM (IST)
डीएवी स्कूल हरीपुरा में खोला इंटरेक्ट क्लब
डीएवी स्कूल हरीपुरा में खोला इंटरेक्ट क्लब

संस, अबोहर : रोटरी क्लब अबोहर सेंट्रल की ओर से अपना इंटरेक्ट क्लब गांव हरीपुरा स्थित श्री गुरु जमभेशवर डीएवी स्कूल में आरंभ किया। इस क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन अबोहर सेंट्रल के प्रधान अजय पाल बिश्नोई और क्लब के एडवाइजर राजीव गोदारा और को-आर्डिनेटर अमन कुमार के नेतृत्व में किया गया।

प्रधान अजयपाल बिश्नोई ने कहा कि क्लब द्वारा चलाए गए वृक्ष मेरा मित्र अभियान के तहत इंटरेक्ट क्लब डीएवी रोज द्वारा डेढ सौ से अधिक पौधे जिसमें नीम, पीपल, सफेदा, टाहली, बकैन वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। स्कूल पि्रंसिपल सुखदेव सिंह ने इंटरेक्ट क्लब आधारशिला अबोहर सेंट्रल की कार्यकारिणी बनाते हुए आठवीं कक्षा के अनुज कुमार को प्रधान और सरताज को सचिव नियुक्त किया। इस मौके पर राकेश पाहुजा, दिनेश कांता, अमनदीप आदि उपस्थित थे।

किसानों को बांटी बीजों की किटें संवाद सूत्र, फाजिल्का : बागबानी विभाग पंजाब द्वारा चलाई जा रही सिटरस अस्टेट टाहलीवाला जट्टां द्वारा गांव बजीदपुर कट्टियांवाली व जिला फाजिल्का में फलों और सब्जियों की सफल काश्त संबंधी किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया।

कैंप में डा. मनदीप सिंह बराड़ सहायक डायरेक्टर बागबानी सिटरस अस्टेट टाहलीवाला जट्टां द्वारा बागों में खादों का प्रयोग संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डा. बराड़ ने किसानों को मिट्टी और पत्तों के सैंपल लेने के ढंग, किन्नू व मालटे के बागों की बीमारियां, किन्नू के पौधे सूखने संबंधी, फल की डाल और उसकी सुचारू रोकथाम बारे विस्तार से बताया। इसके अलावा उनके द्वारा सिटरस अस्टेट में मौजूद आधुनिक मशीनीकरण, बागबानों को किराये पर देने और राष्ट्रीय बागबानी मिशन अधीन चल रही स्कीमों बारे जानकारी दी। डा. गुरजीत सिंह, बागबानी विकास अफसर (एंटोमोलोजी) द्वारा नए बागों की योजना, बाग लगाने से पहले मिट्टी की पहचान करवाने और किन्नू व अमरूद के कीड़े-मकौड़ों की पहचान और उनकी रोकथाम बारे विस्तार सहित जानकारी दी गई। इस उपरांत किसानों को सब्जी बीजों की मिनी किटें मुहैया करवाई गई। अंत में किसानों के सवालों के जवाब दिए गए।

chat bot
आपका साथी