सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की दी जानकारी

शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला और सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री फाजिल्का अंजू सेठी ने को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलियतों से अवगत करवाया और बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:33 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की दी जानकारी
सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की दी जानकारी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला और सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री फाजिल्का अंजू सेठी ने को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलियतों से अवगत करवाया और बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पूर्ण स्मार्ट बन चुके हैं, जहां प्रोजेक्टर, एलईडी और आधुनिक तकनीकों से उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापक मौजूद हैं। शिक्षा के साथ-साथ सहायक गतिविधियों व खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पूरे मौके प्रदान किए जा रहे हैं। इस मौके स्कूल प्रमुख नीलम बजाज ने कहा कि सिटी स्कूल में पंजाबी के साथ अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जाती है। वहीं किताबें, वर्दियां निशुल्क और बड़े स्तर पर वजीफे भी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। इस मौके स्कूल का स्टाफ अनूप ग्रोवर, जसविदर कौर, नीतू छाबड़ा, ज्योति रानी, कल्पना नागपाल मौजूद थे। नाटक से दिया सरकारी स्कूलों में दाखिले का संदेश संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए शुरू की गई इच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत जिला फाजिल्का के अलग-अलग स्कूलों की ओर से गांवों में जागरूकता दाखिला अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डीईओ सेकेंडरी डा. त्रिलोचन सिंह सिद्धू व डीईओ एलिमेंट्री डा. सुखवीर सिंह बल के नेतृत्व में अध्यापकों की ओर से अलग-अलग टीमें बनाकर गांवों में नुक्कड़ नाटक पेश कर करके माता-पिता को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा।

ब्लाक नोडल अधिकारी प्रिसिपल कश्मीरी लाल व डीएम गौतम गौड़ ने कहा कि नुक्कड़ नाटक से समाज के सामने सरकारी स्कूलों की प्राप्तियों और शिक्षा सुधार के लिए किए प्रयासों को रखा जा रहा है। डीएम पंजाबी कंवलजीत सिंह, डीएम हिदी चंद व जिला वोकेशनल को-आर्डिनेटर गुरछिंदरपाल सिंह ने उक्त मुहिम की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उक्त नाटक टीमों द्वारा लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलियतों बारे अवगत करवाया जा रहा है। इस टीम में दीपक कंबोज सामाजिक शिक्षा अध्यापक सरकारी मिडिल स्कूल तेलूपुरा, गौरव बुलाना साइंस अध्यापक सरकारी हाई स्कूल शेरगढ़, संजीव गिल्होत्रा हिदी अध्यापक सरकारी मिडिल स्कूल दौलतपुरा, भूपिंदर उतरेजा लेक्चरर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुरड़खेड़ा व राकेश गिरधर हिदी अध्यापक वरियाम खेड़ा द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी कलाकारों द्वारा भी बनती जिम्मेदारी निभाई जा रही है। जिला मीडिया को-आर्डिनेटर इंकलाब गिल ने बताया कि इन नुक्कड़ नाटकों की ओर से बेटियों की शिक्षा प्रति भी समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी