कोरोना के बीच पड़ रही महंगाई की भी मार

जहां एक तरफ कोरोना के कारण लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है व इससे प्रत्येक वर्ग आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो दूसरी तरफ लोगों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:30 PM (IST)
कोरोना के बीच पड़ रही महंगाई की भी मार
कोरोना के बीच पड़ रही महंगाई की भी मार

राज नरूला, अबोहर : जहां एक तरफ कोरोना के कारण लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है व इससे प्रत्येक वर्ग आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो दूसरी तरफ लोगों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पिछले एक महीने की ही बात करें तो राशन के दामों में उछाल दर्ज किया गया है। कभी सब्जियों के दाम तो कभी राशन के बढ़ रहे दामों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। करियाना दुकान संचालक प्रदीप गर्ग ने बताया कि तेल घी समेत अनेक घरेलु वस्तुओं के दामों में इजाफा हुआ है।

प्रदीप गर्ग ने बताया कि साबुन, सर्फ व चीनी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होने बताया कि हैंड वाश, फिनाइल व हार्पिक की बिक्री पहले से डेढ़ गुणा बढ़ गई है। क्योंकि कोरोना के कारण लोग इन चीजों का इस्तेमाल अधिक करने लगे हैं।

वस्तु का नाम एक महीने पहले का भाव आज का भाव

रिफाइंड घी 95 रुपये प्रति लीटर 105 रुपये प्रति लीटर

घी डालड़ा 95 रुपये प्रति लीटर 105 रुपये प्रति लीटर

तेल सरसों 105 रुपये प्रति लीटर 120 रुपये प्रति लीटर

राजमाह 100 रुपये प्रति किलो 120 रुपये प्रति किलो

चना दाल 65 रुपये प्रति किलो 75 रुपये प्रति किलो

चना सफेद 75 रुपये प्रति किलो 90 रुपये प्रति किलो

बेसन 70 रुपये प्रति किलो 80 रुपये प्रति किलो

देसी घी 390 रुपये प्रति किलो 425 रुपये प्रति किलो

चाय पत्ती 260 रुपये प्रति किलो 360 रुपये प्रति किलो

-----

chat bot
आपका साथी