उद्योग मंत्री ने गोशाला को दिए पांच लाख

राज्य के उद्योग मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने अबोहर आगमन के दौरान गोशाला प्रांगण में पहुंचे और गाय की पूजा की। गोशाला प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST)
उद्योग मंत्री ने गोशाला को दिए पांच लाख
उद्योग मंत्री ने गोशाला को दिए पांच लाख

संस, अबोहर : राज्य के उद्योग मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने अबोहर आगमन के दौरान गोशाला प्रांगण में पहुंचे और गाय की पूजा की। गोशाला प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के जिला प्रभारी संदीप जाखड़ व कांग्रेस के जिला प्रधान रंजम कामरा, मेयर विमल ठठई, संजीव त्रिखा, आढ़तिया एसोसिएशन प्रधान अनिल नागौरी, डीसी अरविदर पाल संधू, एसडीएम जसपाल बराड़ वडीएसपी राहुल भारद्वाज मौजूद रहे। इस मौके पर गोशाला कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, महासचिव राकेश कलानी, अनिल नागौरी, नरेश पाल बांसल, राघव शारदा, सुरेश बांसल, कशमीरी लाल बांसल, सुनील पेडीवाल, जगत पेड़ीवाल, सुरेश मक्कड़ बब्बू, पुनीत अरोड़ा, नरेश गोयल मौजूद थे।

अस्पताल में लगवाया आरओ युक्त वाटर कूलर संवाद सहयोगी, अबोहर : सेवा भारती की ओर से शुक्रवार को नेहरू सरकारी अस्पताल के प्रांगण में आरओ सहित पीने के ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया गया, जिसका उद्घाटन सेवानिवृत लेक्चरार खजान चंद बजाज ने किया। इस मौके पर खजान चंद बजाज ने कहा कि संस्था का हर प्रकल्प समाज के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन कुलभूषण हितैषी ने किया। इस मौके पर डा. परमानंद धूडिय़ा, राकेश धूडिय़ा, डा. ओम प्रकाश जुनेजा, सुरेंद्र मोहन सहगल, वेद प्रकाश अग्रवाल, दीपक मेहता, कश्मीरी लाल बांसल, वैद्यनाथ खुंगर, सतीश ग्रोवर, प्रकाश सिधू, सतपाल गिल्होत्रा, मदन लाल मनचंदा, राम किशन गुप्ता, रविद्र गुप्ता, कमलकांत खन्ना व दुर्गा दास कटारिया मौजूद थे। मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ने की बैठक संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : मेडिीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब ब्लाक जीरा अध्यक्ष डा. गुरदित्त सिंह की अध्यक्षता में बैठक सुखमणि अस्पताल में हुई। इस मौके पर संजीव नारंग मैनेजिग डायरेक्टर सुखमनी अस्पताल जीरा ने कहा कि सुखमनी अस्पताल में हर तरह के माहिर डाक्टरों की टीम 24 घंटे हाजिर है। गरीब मरीजों का इलाज बहुत कम खर्चे में किया जाता है। लाकडाउन दौरान भी सुखमनी अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे खुला रहा था। ब्लाक कमेटी की ओर से सुखमनी अस्पताल के एमडी संजीव नारंग को सिरोपा देकर विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष गुरदित्त सिंह ने अस्पताल के डा. हरतीर्थ सिंह एमएस सर्जन, डा. तरुणवीर सिंह एमएससर्जन, डा. सजाद मलिक एमडी मेडिसन, डा. सोनू शर्मा, मार्केटिग मैनेजर सर्बजीत शर्मा को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डा. जसवंत सिंह भट्टी सहायक महासचिव व डा. जसविदर सिंह, डा. अजमेर सिंह ढूरे, अंग्रेज सिंह, गुरजंट सिंह, डा. जरनैल सिंह, गुरजंट वकीला वाला, गुरदित्त सिंह अध्यक्ष, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, रशपाल सिंह गोरा अध्यक्ष, डा. करणजीत सिंह डाक्टर पंजाब, सतिदरपाल सोनू, अरविद सिंह, इकबाल सिंह, हरबंस सिंह राटौल रोही, सलविदर सिंह भागोके, अमनदीप सिंह, शमशेर शाहवाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी