अनाज मंडी में डाले श्री रामायण पाठ के भोग

नई अनाज मंडी परिसर में बुधवार को श्री रामायण जी के पाठ का भोग डाला गया। कार्यक्रम में विधायक दविद्र सिंह घुबाया एसडीएम केशव गोयल डीएफएससी डीएमओ मार्किट कमेटी के चेयरमैन सचिव व समूह खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:29 PM (IST)
अनाज मंडी में डाले श्री रामायण पाठ के भोग
अनाज मंडी में डाले श्री रामायण पाठ के भोग

संवाद सूत्र, फाजिल्का : नई अनाज मंडी परिसर में बुधवार को श्री रामायण जी के पाठ का भोग डाला गया। कार्यक्रम में विधायक दविद्र सिंह घुबाया, एसडीएम केशव गोयल, डीएफएससी, डीएमओ, मार्किट कमेटी के चेयरमैन, सचिव व समूह खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

एसोसिएशन के सचिव मनीष कटारिया ने बताया कि आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक वर्ष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में करवाया जाता है जिसके चलते दो दिन पहले एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन हुआ और सोमवार को नई कमेटी द्वारा गिरधारी लाल, रविदर कुमार, राजू खुंगर, रजत खुंगर की दुकान में श्री रामायण जी का पाठ रखवाया गया था, जिसका सुबह दस बजे भोग डाला गया। इसके उपरांत कीर्तन भी किया गया। इस मौके आढ़तिया एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओम सेतिया, सचिव सुनील दत्त मदान, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्गरवाल, नवदीप आहूजा, प्रेम कुमार, राजा राम सचदेवा, अविनाश कालड़ा, अमृत गुम्बर, अनु धूड़िया, नव प्रधान सुरिदर सचदेवा, सीनियर वाइस प्रधान बाबू राम, पार्षद जगदीश बजाज, महावीर बुमरा, जगदीश बसवाला, संजीव गोलडी सचदेवा, मोंटी, मन्नू कालड़ा व अन्य उपस्थित थे।

स्ट्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी ने मनाई बैसाखी संवाद सूत्र, फिरोजपुर : समाज सेवी संस्था स्ट्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी की ओर से इच्छेवाला रोड फिरोजपुर शहर में चेयरमैन डा.दीवान चंद सुखीजा की अध्यक्षता में बैसाखी मनाई गई। इस मौके पर गुरु महाराज को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया और लोगों के लिए जलेबी का लंगर लगाया गया। इस मौके पर हरभगवान कंबोज, प्रवीण धवन, रमेश बजाज, एचएस भूई, कृष्ण चंद्र गल्होत्रा, पुष्प लता, शकुंतला, कृष्णा, कमला छाबड़ा, सुरजीत कौर, सुरजीत सिंह बेदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी