सरकारी स्कूलों पर दाखिले के लिए बढ़ा विश्वास

लोगों का रूझान के बार फिर से सरकारी स्कूलों की तरफ लगातार बढ़ रहा है जिससे लगातार सरकारी स्कूलों में दाखिले में बढ़ोतरी हो रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 10:19 PM (IST)
सरकारी स्कूलों पर दाखिले के लिए बढ़ा विश्वास
सरकारी स्कूलों पर दाखिले के लिए बढ़ा विश्वास

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : लोगों का रूझान के बार फिर से सरकारी स्कूलों की तरफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे लगातार सरकारी स्कूलों में दाखिले में बढ़ोतरी हो रही है । फाजिल्का जिले में पिछले साल साल छठी से लेकर 12वीं तक 77 हजार बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया था, जबकि इस साल अब तक 87455 विद्यार्थी दाखिला करवा चुके हैं। वहीं नर्सरी से लेकर पांचवीं तक पिछले साल 71162 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया, जबकि इस साल अब तक 77479 बच्चे दाखिला करवा चुके हैं। यानि सेकेंडरी में कुल 13.56 प्रतिशत और प्राइमरी में कुल 8.88 प्रतिशत का विस्तार हो चुका है। अब तक प्राइमरी स्कूलों के नए दाखिलों में विस्तार करने वाले 19 और सेकेंडरी स्कूल में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने वाले स्कूल मुखियों व अध्यापकों को सम्मानित किया जा चुका है। कोट्स

कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में बच्चों को पढ़ाने के अलावा उन्हें हर गतिविधि के साथ जोड़कर रखने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों को स्मार्ट बनाने का कार्य भी लगातार जारी है। सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को इंग्लिश बोलने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

डीईओ सेकेंडरी डा. त्रिलोचन सिंह

77 हजार रहा साल 2020-21 में कुल दाखिला

2021-22 में अब तक दाखिला 87455

13.56 फीसद सेकेंडरी स्कूलों में बढ़ा दाखिला

467 प्राइमरी स्कूलों में 71162 बच्चे आए थे पिछले साल

77479 बच्चों ने साल 2021-22 में अब तक लिया दाखिला दाखिला

08.88 फीसद प्राइमरी स्कूलों में दाखिले में हुई बढ़ोतरी

---

ब्लाक 2020 2021 में अब तक दाखिला अंतर

अबोहर-1 14336 16682 2346

अबोहर-2 10863 12227 1364

फाजिल्का-1 8003 9197 1194

फाजिल्का-2 8889 9976 1087

गुरूहरसहाये-3 5140 5844 704

जलालाबाद-1 9967 11340 1373

जलालाबाद-2 5752 6439 687

खुईयां सरवर 14050 15750 1700

chat bot
आपका साथी