वैक्सीनेशन का बढ़ा आंकड़ा, कम हो रही सैंपलिंग

जिले के लिए अच्छी बात यह है कि लगातार कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है और अब महज 1.66 फीसद लोग ही कोरोना संक्रमित रह गए हैं लेकिन दूसरी तरफ लगातार कोरोना सैंपलिग भी कम होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:24 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:24 AM (IST)
वैक्सीनेशन का बढ़ा आंकड़ा, कम हो रही सैंपलिंग
वैक्सीनेशन का बढ़ा आंकड़ा, कम हो रही सैंपलिंग

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : जिले के लिए अच्छी बात यह है कि लगातार कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है और अब महज 1.66 फीसद लोग ही कोरोना संक्रमित रह गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ लगातार कोरोना सैंपलिग भी कम होती जा रही है। हालांकि सेहत विभाग लगातार कैंप लगाकर कोरोना के लक्ष्ण नजर आने पर सैंपलिग करवाने का आह्वान कर रहा है, लेकिन मई माह के मुकाबले जून में 35 फीसद सैंपलिग कम हुई है। सेहत विभाग कम सैंपलिग का कारण कम हो रहे संक्रमण और लगातार लगाई जा रही वैक्सीन को बता रहा है। फाजिल्का जिले में अब तक दो लाख 36 हजार 239 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 19852 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 19024 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की बातों के कारण लोग सैंपलिग करवाने के बजाय खुद घरों में दवा ले रहे हैं, जोकि सही नहीं है। एक से 20 मई तक जहां 46594 सैंपल लिए गए। वहीं एक से 20 जून तक 30634 लोगों के सैंपल लिए गए। यानि 30 से 35 फीसद लोगों ने कम सैंपलिग करवाई।

कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं : डीसी

डीसी अरविदपाल संधू का कहना है कि जिले में कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़ी है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, जिससे अभी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्ष्ण दिखाई देते हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। क्योंकि बीमारी का समय पर पता चलने पर उसे हराया जा सकता है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन मुख्य हथियार है, जिसे पड़ाव अनुसार सभी व्यक्ति जरूर लगवाएं।

मई माह सैंपलिग जून माह सैंपलिग

01 1596 01 1994

02 1402 02 2081

03 668 03 2234

04 1701 04 2296

05 1317 05 2157

06 2040 06 2070

07 2098 07 1035

08 2573 08 1479

09 2910 09 1794

10 1474 10 1516

11 2251 11 1153

12 2454 12 1393

13 3341 13 1334

14 3416 14 521

15 2888 15 653

16 3018 16 997

17 2073 17 1554

18 3062 18 1292

19 3265 19 1505

20 3047 20 1576

chat bot
आपका साथी