चार वार्डों में पहुंचेगा साढ़े चार लाख लीटर पानी

शहर के वार्ड नंबर 9 10 11 व 12 के बाशिदों को पिछले सात साल से जमीन का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 10:52 PM (IST)
चार वार्डों में पहुंचेगा साढ़े चार लाख लीटर पानी
चार वार्डों में पहुंचेगा साढ़े चार लाख लीटर पानी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शहर के वार्ड नंबर 9, 10, 11 व 12 के बाशिदों को पिछले सात साल से जमीन का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था, लेकिन अब यहां के बशिदों को हर रोज साढ़े चार लाख लीटर पानी मुहैया करवाया जाएगा, जिसके चलते इन वार्डों के लोगों की नहरी पानी की समस्या अब दूरी होती नजर आ रही है। क्षेत्रीय विधायक दविद्र सिंह घुबाया और नगर कौंसिल प्रधान सुरिद्र सचदेवा ने शुक्रवार को टीवी टावर कालोनी में बनी वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के पानी की टंकी की शुरुआत की है।

इस मौके मोहल्ला निवासी जसवंत सिंह, जोगिद्र सिंह आदि ने बताया कि उन्हें पिछले कई सालों से जमीनी पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिसमें काफी मात्रा में क्लोराइड होता है। भाजपा के बोर्ड के समय मोहल्ला वासियों की मांग पर नहरी पानी की टंकी को तो लगा दिया गया, लेकिन उसकी सप्लाई शुरू नहीं की गई। लेकिन अब कांग्रेस का बोर्ड बनते ही लोगों को नहरी पानी उपलब्ध होने से राहत मिली है। इस मौके विधायक दविद्र सिंह घुबाया ने कहा कि फाजिल्का के लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उधर नगर कौंसिल के प्रधान सुरिद्र सचदेवा ने कहा कि उक्त टंकी के जरिए नहरी शुद्ध पानी लोगो को मुहैया करवाया जाएगा, जिसका लाभ सीधे तौर पर टीवी कालोनी, माधव नगरी, डेरा सच्चा सौदा कालोनी, राधा स्वामी कालोनी के आसपास के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस टंकी के जरिए रोजाना साढ़े चार लाख लीटर पानी लोगों को मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पार्षद शाम लाल गांधी, जगदीश बजाज, बाबू लाल, जिला बार एसोसिएशन लीगल सैल के प्रधान एडवोकेट रितेश गगनेजा, हलका इंचार्ज कुमार गोल्डी झांब, पीएडीबी बैंक के वाइस चेयरमैन गौरव नारंग, महाबीर प्रसाद, सुरजीत सिंह, अश्वनी कुमार व समूह पार्षद, नगर कौंसिल ईओ रजनीश गिरधर, सीवरेज इंचार्ज गुरतेज सिंह, कुलवंत गाबा शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी