गोशाला परिसर में गोपाल मंदिर का शुभारंभ

गोशाला परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित श्री मथुरादास लाजवंती हितैषी मेमोरियल श्री गोपाल मंदिर और गोपाल सत्संग हाल का भव्य शुभारंभ व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सुबह सवा 10 बजे श्रीधाम वृंदावन से आए स्वामी श्रवणानंद सरस्वती के कर कमलों से हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:00 PM (IST)
गोशाला परिसर में गोपाल मंदिर का शुभारंभ
गोशाला परिसर में गोपाल मंदिर का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, अबोहर : गोशाला परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित श्री मथुरादास लाजवंती हितैषी मेमोरियल श्री गोपाल मंदिर और गोपाल सत्संग हाल का भव्य शुभारंभ व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सुबह सवा 10 बजे श्रीधाम वृंदावन से आए स्वामी श्रवणानंद सरस्वती के कर कमलों से हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि भारत हितैषी पंचकूला थे, जिन्होंने मंदिर निर्माण में अमूल्य सहयोग देने के अलावा एक लाख रुपए प्रतिवर्ष गोग्रास के लिए गोशाला को देने का ऐलान किया।

इससे पहले हवन यज्ञ किया गया। जिसमें विभिन्न यजमानों ने आहूतियां डाली। स्वामी जी की पावन सानिध्य में मुख्यातिथि भारत हितैषी ने मंदिर में स्थापित सभी दरबार में पूजा अर्चना की व आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री शिव दरबार में पहुंच कर एक ही पात्र से स्वामी सहित भारत हितैषी और उनके अनुज कुलभूषण हितैषी ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया।

इस मौके पर हितैषी परिवार के अलावा मंदिर में देवताओं के दरबार स्थापित करवाने वाले परिवारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मथुरादास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन कुलभूषण हितैषी, संयोजक नरेश गिल्होत्रा, सह संयोजक राजिद्र मिढ़ा, मार्ग दर्शक एनसी. स्वामी, सलाहकार प्रो. वी.के. गुप्ता, मुख्य मार्गदर्शक एसके शर्मा, सचिव प्रेम लाल गुप्ता, मार्गदर्शक एसपी. विज, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रकल्प प्रभारी प्रवीण चावला तथा प्रचार सचिव अमित सुखीजा के अलावा नगर निगम के मेयर विमल ठठई, अनिल नागपाल, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान अनिल नागौरी, सुरेश बांसल, सतपाल खारीवाल, आनंद पेड़ीवाल, रोहताश गुप्ता, मेवा गैस एजेंसी के डायरेक्टर अमित नागौरी, सेवा भारती से नरेश बाघला, सतपाल गिल्होत्रा, रविद्र कुमार, रोशन लाल आरेवाले, मोती लाल गुप्ता, कमल मित्तल, मनोज मित्तल, अमित मित्तल, रामप्रकाश मित्तल, मुकेश मित्तल, डा. गौरीशंकर मित्तल, भोजराज मित्तल, बीडी. खुंगर, गौशाला के संरक्षक गुरबचन सिंह सरां, जगत पेड़ीवाल, दविद्र गोयल, विजय पेड़ीवाल तथा रामनिवास यादव, भारत भूषण भारती आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी