सरकारी स्कूल में 34 लाख से बने पांच कमरों का किया उद्घाटन

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में भीमराव आंबेडकर स्मार्ट रूम ब्लाक में बने पांच कमरों का उद्घाटन विधायक दविद्र सिह घुबाया ने किया। सोमवार को स्कूल में सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिसिपल प्रदीप खनगवाल ने बताया कि उक्त पांच कमरे 34 लाख रुपये की लागत के साथ बनकर तैयार किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:28 PM (IST)
सरकारी स्कूल में 34 लाख से बने पांच कमरों का किया उद्घाटन
सरकारी स्कूल में 34 लाख से बने पांच कमरों का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में भीमराव आंबेडकर स्मार्ट रूम ब्लाक में बने पांच कमरों का उद्घाटन विधायक दविद्र सिह घुबाया ने किया। सोमवार को स्कूल में सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिसिपल प्रदीप खनगवाल ने बताया कि उक्त पांच कमरे 34 लाख रुपये की लागत के साथ बनकर तैयार किए गए हैं। विधायक घुबाया ने कहा कि स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों की मांग को मुख्य रखते हुए पार्क में झूले लगाने, स्कूल का मैन गेट, पीने वाले पानी के लिए आरओ व्यवस्था, स्कूल की अंदरूनी सड़कों को पक्का करने के लिए इंटरलाकिग टाइल की सड़क का निर्माण और जेनरेटर आदि मांग भी जल्द ही पूरी की जाएगी। घुबाया ने कहा कि जब वह विधायक बने थे तो सबसे पहले इस स्कूल के लिए 60 लाख रुपये की अनुदान दिया। इसके साथ स्कूल का विकास हुआ। अब फिर स्कूल की इंटर लाकिग टाइल सड़क के लिए 15 लाख रुपये देने का ऐलान किया। स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए घुबाया ने कहा कि इस स्कूल में पढ़कर कई विद्यार्थी अच्छे पदों पर देश की सेवा में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री की अगुआई वाली सरकार में सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बना दिया गया है, जिससे लगातार बच्चों का रूझान प्राइवेट स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ रहा है। डीईओ सेकेंडरी डा. त्रिलोचन सिंह सिद्धू ने विधायक घुबाया का आभार प्रगट किया। इस मौके पर सुशील ग्रोवर, वाइस प्रिसिपल जोगिन्द्र लाल, सीनियर लेक्चरर कुलदीप ग्रोवर, प्रवीण लता, रमनीक जोली, संदीप अनेजा, प्रेम कुमार कुलरिया, नप प्रधान सुरिन्दर कुमार सचदेवा, गोल्डी झांब, बाऊ राम, मनीष कटारिया, राधे शाम, जगदीश कुमार बसवाला, महावीर, अश्वनी कुमार, सुरजीत सिंह, पाल चंद वर्मा, रजिन्दर पाल गुलाबी, राहुल कुक्कड़, शाम लाल गांधी, रजिन्दर, अमी चंद, गुरप्रीत सिंह, अमीर सिंह, नीला मैदान, हरबंस सिंह, बलदेव सिंह, विजय पाल, राज सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी