1.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया उद्घाटन

हलका विधायक रमिंदर आवला ने अरनीवाला के अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए 1.5 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यो के नींव पत्थर रखे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:05 PM (IST)
1.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया उद्घाटन
1.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, जलालाबाद : हलका विधायक रमिंदर आवला ने अरनीवाला के अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए 1.5 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यो के नींव पत्थर रखे। सबसे पहले गांव चाहला में श्मशानघाट में बने प्रांगण व भट्टी का उद्घाटन, जरनल धर्मशाला में नए कमरे, प्रांगण व कम्यूनिटी शेड का उद्घाटन, स्कूल के नए बने कमरे और मनरेगा के तहत बने नए पार्क का उद्घाटन और एससी भाईचारे (बावरिया समाज) के लिए धर्मशाला का नींव पत्थर रखा।

इसी तरह साहिबजादा अजीत सिंह नंबर में कम्यूनिटी हाल और पंचायत घर का उद्घाटन, पंचायत घर की चारदीवारी का उद्घाटन, श्मशानघाट में बनी भट्टी का उद्घाटन, पाइपलाइन और नाली का उद्घाटन और इंटरलाक सड़क का उद्घाटन किया। इसी तरह गांव चिमने वाला में प्राइमरी स्कूल में मनरेगा अंडर बने पार्क का उद्घाटन, स्टेडियम के नए बने गेट का उद्घाटन, बस स्टैंड का उद्घाटन, स्टेशन वाला खाले और नहर वाले खाले का उद्घाटन किया। गांव चक्क डबवाला में लंगर शेड का उद्घाटन, राम लीला शेड का उद्घाटन, मिनी कम्यूनिटी हाल का उद्घाटन किया। गांव बाघे वाला में स्कूल के कमरों और बरामदों का उद्घाटन किया। इसी तरह प्राइमरी स्कूल के कमरों की चारदीवारी का उद्घाटन किया। इस मौके विधायक रमिद्र आवला ने कहा कि लगातार शहर व गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जो लगातार जारी रहेंगे। इस मौके उनके साथ सरपंच प्रवीण रानी, चेयरमैन विनोद कुमार बिट्टू, सरपंच सन्दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह विक्की सरपंच, हरीश चंद्र, चंद्र प्रकाश सरपंच, जगदेव सिंह बाघे वाला सरपंच, सरपंच बिमला रानी, चेयरमैन राजपाल, हरकंवल चेयरमैन, लिकन मल्होत्रा, सरपंच जंगीर सिंह, रूबी गिल, वीरपाल नंबरदार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी