फाजिल्का की वर्षगांठ पर बांटी इम्यूनिटी बूस्टर दवा

फाजिल्का को जिला बने भले ही 10 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी यहां के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर पूरा उत्साह बरकरार है। 11वें वर्ष में प्रवेश करने मौके फाजिल्का में विभिन्न संगठनों ने अलग अलग अंदाज में जिले की वर्षगांठ का जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:02 PM (IST)
फाजिल्का की वर्षगांठ पर बांटी इम्यूनिटी बूस्टर दवा
फाजिल्का की वर्षगांठ पर बांटी इम्यूनिटी बूस्टर दवा

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का को जिला बने भले ही 10 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी यहां के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर पूरा उत्साह बरकरार है। 11वें वर्ष में प्रवेश करने मौके फाजिल्का में विभिन्न संगठनों ने अलग अलग अंदाज में जिले की वर्षगांठ का जश्न मनाया। सबसे खास बात ये रही कि जिले के जश्न की शुरुआत करने वाली संस्था एंटी क्राइम, एंटी क्रप्शन यूथ ब्यूरो की ओर से शहर के अलग अलग संगठनों को साथ लेकर अनोखे अंदाज में 10 जगहों पर लोगों का मुंह मीठा करवाया। ये मुंह किसी मिठाई के साथ नहीं बल्कि कोरोना संकट के चलते होम्योपैथी की इम्यूनिटी बूस्टर दवा के साथ करवाया गया।

एंटी क्राइम, एंटी करप्शन यूथ ब्यूरो द्वारा शहर की दर्जन भर समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के उद्देश्य से शहर में 10 जगहों पर होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम तक किया गया। डा. नारंग ने बताया कि मुख्य सहयोग दवाओं के रूप में मलिक होम्योपैथिक एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डा. कुणाल कीर्ति मलिक व एडवोकेट अदिति मलिक द्वारा किया गया। इसके अलावा श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा गोशाला रोड पर एचडीएफसी बैंक के सामने, वूमेन वेलफेयर सोसायटी, लायंस क्लब फाजिल्का विशाल द्वारा फिरनी रोड, राबिनहुड आर्मी द्वारा घंटाघर चौक, नौजवान समाजसेवा संस्था द्वारा संजीव सिनेमा चौक, श्री अग्रवाल सभा फाजिल्का व सर्व समाज सर्व कल्याण संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन चौक, सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिविल अस्पताल के बाहर, नेवर गिवअप संस्था द्वारा श्री हनुमान मंदिर, महिला कल्याण समिति द्वारा आर्य समाज चौक, सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष, सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गौशाला रोड व गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के बाहर स्टाल लगाकर इम्यूटी बूस्टर दवा वितरित की गई। आयोजन में एडवोकेट अदिति मलिक, एडवोकेट इंद्रजीत साजन, गगन चावला, डा. मनोज नारंग, राकेश नारंग आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी