आइएएस बनना चाहती है सुरभि

ब्रह्मर्षि मिशन सीसे स्कूल की कक्षा 12वीं की पास छात्रा सुरभि ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बीए बीएड के एंट्रेस एग्जाम में 19वां रैंक पाया है। यह परीक्षा 900 विद्यार्थियों ने दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:35 PM (IST)
आइएएस बनना चाहती है सुरभि
आइएएस बनना चाहती है सुरभि

संस, अबोहर : ब्रह्मर्षि मिशन सीसे स्कूल की कक्षा 12वीं की पास छात्रा सुरभि ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बीए बीएड के एंट्रेस एग्जाम में 19वां रैंक पाया है। यह परीक्षा 900 विद्यार्थियों ने दी थी। इसके अलावा उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएलईडी में भी दाखिला लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम दिया। इसमें 6622 विद्यार्थियों में से सुरभि ने 23वां स्थान प्राप्त किया।

सुरभि ने बताया कि उसका सपना आइएएस बनने का है और उसकी तैयारी उसने अभी से शुरू कर दी है। जुलाई में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सुरभि ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सुरभि के इस शानदार परिणाम के चलते स्कूल मैनेजिग डायरेक्टर दीदी ब्रह्मऋता व प्रिसिपल नंद किशोर ने सुरभि को आशीर्वाद व अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी