शहीदों के परिवारों का किया सम्मान

शहीद जवानों द्वारा दीं गई कुर्बानियों को याद करते हुए राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का में शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:50 PM (IST)
शहीदों के परिवारों का किया सम्मान
शहीदों के परिवारों का किया सम्मान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शहीद जवानों द्वारा दीं गई कुर्बानियों को याद करते हुए राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का में शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

स्कूल मीडिया इंचार्ज कामर्स लैक्चरार संदीप अनेजा ने बताया कि स्कूल के दो पूर्व विद्यार्थियों शहीद जरनैल सिंह गांव बाधा व शहीद कुलवंत सिंह ढाणी खरास वाली, जोकि अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए थे, उनके स्वजनों सहित स्कूल के प्रांगण में प्रिसिपल प्रदीप कुमार खनगवाल और समूह स्कूल स्टाफ द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। लेक्चरर संदीप अनेजा ने बताया कि ड्यूटी के समय गश्त करते हुए जरनैल सिंह उन 27 सीआरपीएफ जवानों में से एक थे, जो 29 जनवरी 2010 को छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुरा के गांव महार बेड़ा गांव के नजदीक माओवादियों द्वारा घेराबंदी करके किए गए हमले में शहीद हो गए थे तथा शहीद कुलवंत सिंह 31 मार्च 2017 को जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। शहीद कुलवंत सिंह अपनी शादी के लगभग दो महीने बाद ही शहीद हो गए थे। इस दौरान शहीद जरनैल सिंह की पत्नी जंगीर कौर तथा शहीद कुलवंत सिंह के पिता गुरदीप सिंह व माता कौशल्या बाई को सम्मान चिन्ह और कंबल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके प्रिसिपल प्रदीप कुमार खनगवाल ने कहा कि हमें अपने जवानों की शहादत पर गर्व है। आज उन्हीं की बदौलत हम सुरक्षित रह रहे हैं, त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं। इस मौके स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके वाइस प्रिसिपल जोगिदर लाल, जनक सिंह, अमनदीप, राकेश जुनेजा, सरबजीत सिंह, चेतन शर्मा, हिमांशु, संजय व प्रणामी, हितेष धवन, प्रेमजीत, विकास छाबड़ा, समीर गर्ग, राजेश तनेजा, मोहन लाल, प्रवीण लता, चांद रानी, अलका छाबड़ा, सुमन लता, इंदू बाला, सुमन बाला, सुनीता मोंगा, रमनीक जोली, सरूचि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी