मान भत्ता 500 से बढ़ाकर किया जाए दो हजार: सेठी

पंजाब गवर्नमेंट नेशनल एसोसिएशन की एक आनलाइन बैठक कार्यकारी अध्यक्ष केवल कृष्ण सेठी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:09 PM (IST)
मान भत्ता 500 से बढ़ाकर किया जाए दो हजार: सेठी
मान भत्ता 500 से बढ़ाकर किया जाए दो हजार: सेठी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब गवर्नमेंट नेशनल एसोसिएशन की एक आनलाइन बैठक कार्यकारी अध्यक्ष केवल कृष्ण सेठी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके केवल कृष्ण सेठी ने कहा कि पे कमीशन हर 10 साल बाद बनता है और पेंशनरों व कर्मचारियों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद होती है। उन्होंने कहा कि छठे पे कमिशन में पक्का मान भत्ता 500 रूपये से से बढ़ाकर 1000 रूपये प्रति महीना देने की सिफारिश की गई है। लेकिन वित्त विभाग पंजाब ने इसे पहले की तरह 500 रुपये ही रखा है। इसके अलावा पे कमीशन के द्वारा महंगाई भत्ते को सेंटर पैट्रन में देने की सिफारिश की गई है, जिसको भी वित्त विभाग ने मानने की बात कही है। लेकिन असल में इसको कभी नहीं लाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में पंजाब सरकार ने किसी भी डीए की किस्त को समय पर नहीं दिया और ना ही अभी तक जनवरी 2019 से लेकर जनवरी 2021 की किश्तें दी गई। जबकि पिछले 150 महीनों का डीए का करोड़ों रुपया भी कर्मचारियों व पेंशनरों को देने का ऐलान नहीं किया। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की थी मेडिकल भत्ता 500 से बढ़ाकर 2000 रूपये प्रति महीना किया जाए, छठे पे कमिशन का 1-1-2016 से बनता लाभ पूरा भुगतान नौ किश्तों की बजाए सितंबर 2021 में किया जाए। डाक्टरों के साथ संबंधित एनडीए की सिफारिश वापस ली जाए, एक दिसंबर 2011 में रिटायर्ड पे स्केलों के लाभ लेने वालों को 2.59 के साथ गुना करने की बजाय 2.25 के साथ गुना करने की सिफारिश वापस ली जाए, डीए के लगभग 150 महीनों का बकाया का जल्द भुगतान किया जाए।

chat bot
आपका साथी