पेंटिग मुकाबले में हिरल सोखल रही प्रथम

पंजाबी माह को समर्पित अबोहर ब्लाक-2 के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के ब्लाक स्तरीय मुकाबले अरनीवाला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आयोजित हुए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 03:09 PM (IST)
पेंटिग मुकाबले में हिरल सोखल रही प्रथम
पेंटिग मुकाबले में हिरल सोखल रही प्रथम

संवाद सहयोगी, अबोहर : पंजाबी माह को समर्पित अबोहर ब्लाक-2 के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के ब्लाक स्तरीय मुकाबले अरनीवाला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आयोजित हुए, जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में सेंटर स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले बच्चों ने भाग लिया। ब्लाक स्तर में पहले स्थान पर रहने वाले बच्चे अब जिला स्तर पर 30 नवंबर को होने वाले मुकाबलों में जौहर दिखाएंगे।

मुकाबलों का शुभारंभ ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी सुनीता कुमारी ने किया। समापन पर विजेताओं को बीपीईओ सुनीता कुमारी व सरकारी सीसे स्कूल अरनीवाला के प्रिसिपल विपन कटारियां व सीएचटी ने सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी। बीपीईओ ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरुरत है इनको उत्साहित करने की। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग मुकाबलों में हीरल सोखल सूरज नगरी ने पहला, पूजा रानी मुरादवाला ने दूसरा व सेनज बल्लुआना ने तीसरा स्थान हासिल किया। कहानी सुनाने के मुकाबले में एकता वधवा भैनी नूरपुर ने पहला, भूमि सूरज नगरी ने दूसरा व खुशबू ने तीसरा, भाषण मुकाबले में मनप्रीत कौर बुर्जमुहार कालोनी, मुस्कान नंबर एक, रमनील कौर गद्दाडोब, आम ज्ञान में लविश नंबर एक, प्रभजोत बल्लुआना, हेमा कटैहड़ा, कविता गायन में अनजोत कौर टाहलीवाला, मोनी ढाणी करनैल, समरीत कौर अरनीवाला, बोल लिखत में सुमरिया कुंडल, निशा रानी ढाणी हरनाम सिंह, हरशमिदर घुडियाना, पंजाबी पढ़ने के मुकाबले में दिक्षा बाजीदपुरा कट्टियांवाली, लक्ष्मी कुहाडियांवाली, वीरा बाई जंडवाला, सुंदर लिखाई में अंशदीप कालोनी बुर्ज मुहार, कोमलप्रीत कुहाड़ियां वाली, मनप्रीत भंगाला, सुंदर लिखाई जैलपैन में सिमरण नंबर एक, सानिया ढाणी अमरसिंह, संदीप कौर ढाणी हरनाम सिंह ने क्रमश पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यापकों के सुंदर लिखाई मुकाबले में तरणदीप सिंह भैनी नूरपुर ने पहला, परविदर कौर बुर्ज हनुमानगढ़ ने दूसरा व रमनदीप अरनीवाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर बीएमटी चंद्र गोयल, नोडल अधिकारी महावीर टांक, मनोज कुमार के अलावा सभी सेंटर हैड टीचर व अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी