हिरल सोखल ने चित्रकारी में पाया तीसरा स्थान

सरकारी प्राइमरी स्कूल सूरज नगरी की छात्रा हिरल सोखल ने जिला स्तरीय मुकाबलों में अबोहर ब्लाक दो का नेतृत्व करते चित्रकारी मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल व ब्लाक का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:30 PM (IST)
हिरल सोखल ने चित्रकारी में पाया तीसरा स्थान
हिरल सोखल ने चित्रकारी में पाया तीसरा स्थान

संस, अबोहर : सरकारी प्राइमरी स्कूल सूरज नगरी की छात्रा हिरल सोखल ने जिला स्तरीय मुकाबलों में अबोहर ब्लाक दो का नेतृत्व करते चित्रकारी मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल व ब्लाक का नाम रोशन किया है।

छात्रा हिरल सोखल के माता पिता संजय कुमार व रीना के अलावा उसकी गाइड अध्यापिका मनिदर कौर व स्कूल की अध्यापका बलविदर कौर को स्कूल हेड सुनीता कुमारी व स्कूल स्टाफ की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हिरल सोखल ने पहले सेंटर सत्र पर पहला व उसके बाद ब्लाक स्तर पर हुए मुकाबलों में पहला स्थान हासिल कर जिले में अपना नाम दर्ज करवाया था। अध्यापिका मनिदर कौर ने छात्रा हिरल सोखल को बधाई देते हुए दूसरों बच्चों को भी उससे प्रेरणा लेने व गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यापिका प्रीति नागपाल, आरती रानी, अंकित वधवा, परमिदर कंबोज व अन्य स्टाफ मौजूद था। छात्रा हिरल सोखल को डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर, डीइओ सुबखीर सिंह बल व बीपीईओ सुनीता कुमारी ने प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम ए बनी विजेता संस, अबोहर : गोपीचंद आर्य महिला कालेज के प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा के मार्गदर्शन में कालेज की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 'इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी' के अंतर्गत इंग्लिश विभागाध्यक्ष डा. आरती कपूर के नेतृत्व में प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणामानुसार छात्रा आस्था, लवलीन, उषा, नाजिया व रेणू पर आधारित टीम ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा रैना सेतिया, चाहत, तवप्रीत कौर, अगमदीप कौर व प्रदीप की टीम बी द्वितीय स्थान व हेमा रानी, सिमरन मिगलानी, नेहा शर्मा, पवनप्रीत कौर व जशनजोत कौर की टीम सी ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता मुकाबले के परिणाम अनुसार छात्रा जसलीन ने प्रथम स्थान, छात्रा वंदना ने द्वितीय व रितु तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रही। समस्त विजेता छात्राओं को प्रिसिपल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मंच संचालन अमनदीप कौर ने तथा क्विज मास्टर शिवांगी रहे।

chat bot
आपका साथी