हरमनप्रीत कौर व प्रियंका बने बेस्ट वालंटियर

गोपी चंद आर्य महिला कालेज में सात दिवसीय आनलाइन एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:12 PM (IST)
हरमनप्रीत कौर व प्रियंका बने बेस्ट वालंटियर
हरमनप्रीत कौर व प्रियंका बने बेस्ट वालंटियर

संस, अबोहर : गोपी चंद आर्य महिला कालेज में सात दिवसीय आनलाइन एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा के निर्देशन में एनएसएस यूनिट इंचार्ज एसके मोंगा ममता व कोआर्डीनेटर अमनप्रीत की अगुवाई में आयोजित कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के सर्वागीण विकास व उनके आंतरिक गुणों को बाहर लाना जिससे वह राष्ट्र के आदर्श नागरिक बन सके। इस दौरान स्वामी सुखराम ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दी। कैंप दौरान डा. राकेश सहगल, डा. मनदीप सिंह, जवाहन लाल अग्रवाल छात्राओं के रुबरु हुए। कैंप को हरमनप्रीत कौर व प्रियंका को बेस्ट वालंटियर रहे। छात्रा फिजा नरूला, कविता, मोनू बाला, मुस्कान, पवनदीप, लताशु, गगनदीप व नीरज का विशेष सहयोग रहा।

नवनियुक्त अध्यापकों का किया स्वागत संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के प्रयासों से राज्य में नव नियुक्त 3704 अध्यापकों का वर्चुअल बैठक के द्वारा स्वागत किया गया। जिला फाजिल्का के शिक्षा अधिकारी डा. त्रिलोचन सिंह सिद्धू ने बताया कि जिला फाजिल्का में नव नियुक्त अध्यापकों का शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी संजीव शर्मा द्वारा वर्चुअल बैठक के द्वारा स्वागत किया गया। अध्यापकों को बधाई देते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने की दी गई सेवा को तनदेही के साथ निभाएं।

डा. सिद्धू ने ईच वन ब्रिग वन के लिए भी प्रेरित किया कि वह जिस स्कूल में भी नियुक्त हुए हैं वहां स्कूल और समाज के साथ संबंधी हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इस मौके संबंधित स्कूलों के स्कूल प्रमुख और एमआईएस को-आर्डिनेटर सुरिदर कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी