हनुमान मंदिर में स्थापित की गई हैंड सैनिटाइजर मशीन

कोविड-19 के तहत सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:45 PM (IST)
हनुमान मंदिर में स्थापित की गई हैंड सैनिटाइजर मशीन
हनुमान मंदिर में स्थापित की गई हैंड सैनिटाइजर मशीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोविड-19 के तहत सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन प्रमुख समाजसेवी रमेश सेठी द्वारा मंदिर में भेंट की गई है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दविदर सचदेवा व पूर्व अध्यक्ष आलोक नागपाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हाल ही मंदिर खोलने की इजाजत दी गई है, ऐसे में सभी मंदिर संचालकों की जिम्मेवारी भी बनती है कि श्रद्धालुओं की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग, मुंह पर मास्क पहनने और हैंड सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें। इसके मद्देनजर ही समाजसेवी रमेश सेठी जोकि विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं, अपनी तरफ से सैनिटाइजेशन मशीनें स्थापित करवा रहे हैं। उन्होंने ही सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिसर में मशीन स्थापित करवाई है।

chat bot
आपका साथी