सरहदी क्षेत्र में बेटियों को शिक्षा दे रहा सरकारी स्कूल : घुबाया

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाजिल्का में स्वामी विवेकानंद ब्लाक के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम करवाया गया। इस ब्लाक में दस स्मार्ट क्लास रूम व दो लेबोरेट्री है। विधायक दविदर सिंह घुबाया विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST)
सरहदी क्षेत्र में बेटियों को शिक्षा दे रहा सरकारी स्कूल : घुबाया
सरहदी क्षेत्र में बेटियों को शिक्षा दे रहा सरकारी स्कूल : घुबाया

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाजिल्का में स्वामी विवेकानंद ब्लाक के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम करवाया गया। इस ब्लाक में दस स्मार्ट क्लास रूम व दो लेबोरेट्री है। विधायक दविदर सिंह घुबाया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रिसिपल संदीप धूड़िया ने बताया कि विधायक घुबाया द्वारा स्कूल में बने कमरों व लैब के अलावा 2 एनएसक्यूएफ प्रोजेक्ट के तहत वोकेशनल लैब ब्यूटी और वेलनेस और फैशन और डिजाइनिग लैब का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा खेलो पंजाब, नशा मुक्त पंजाब के तहत सरकारी कन्या स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही माडर्न जिम्नेजियम व स्पो‌र्ट्स हाल को स्कूल की छात्राओं को समर्पित किया गया। विधायक घुबाया ने कहा कि सरकारी कन्या स्कूल बेटियों को सर्वोत्तम शिक्षा देने के उद्देश्य को बखूबी पूरा कर रहा है। इस दौरान स्कूल प्रिसिपल द्वारा ओपन जिम बनाने के लिए की गई मांग को भी विधायक घुबाया ने मौके पर स्वीकृत किया। इस मौके वाइस प्रिसिपल कंचन नागपाल, रिटायर अध्यापिका रेणुका, हरचरन सिंह, परमजीत सिंह, अनिल कुमार, सुरिन्दर कुमार, सुशील कुमार, प्रियंका, संदीप कुमार, नीला मैदान, हलका इंचार्ज गोल्डी झांब, पार्षद महावीर प्रसाद, रघुनाथ राय, शाम लाल गांधी, जगदीश बजाज, अश्वनी, गुरविन्दर सिंह, राज सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी