जाली इकरारनामे से जमीन करवाई अपने नाम, चार पर केस

थाना अरनीवाला की पुलिस ने जाली इकरारनामा तैयार कर व्यक्ति की जमीन अपने नाम लगवाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:22 PM (IST)
जाली इकरारनामे से जमीन करवाई अपने नाम, चार पर केस
जाली इकरारनामे से जमीन करवाई अपने नाम, चार पर केस

संवाद सूत्र, फाजिल्का: थाना अरनीवाला की पुलिस ने जाली इकरारनामा तैयार कर व्यक्ति की जमीन अपने नाम लगवाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चक्क ख्योवाला निवासी निरवैर सिंह ने बताया कि उसकी जमीन गांव ख्योवाली में है। लेकिन कुछ समय पहले गांव निवासी रोशन लाल, रूप सिंह, गुरनाम सिंह व गांव रूकना कासमके निवासी गुरबचन सिंह ने आपस में मिलकर उसकी जमीन का जाली इकरारनामा बनवाया और बाद में उसकी जमीन अपने नाम करवा ली, जब उसने अपनी जमीन की जानकारी निकलवाई तब उसे इस बारे में पता चला। जिस पर उसने शिकायत एसएसपी फाजिल्का को दी। जांच अधिकारी एएसआई जलंधर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच और एसएसपी फाजिल्का की मंजूरी व डीए लीगल फाजिल्का की राय हासिल करने के बाद पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

चाइल्ड लाइन की महिला मुलाजिम से छीना पर्स संवाद सूत्र,फिरोजपुर : शहर की विकास कालोनी में शनिवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश दो शातिर चाइल्ड लाइन दफ्तर की महिला मुलाजिम से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 2500 रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र, दफ्तर की चांबी, किताबें, मोबाइल फोन व अन्य कीमती दस्तावेज थे। उधर, पीड़िता ने इस संबंधी थाना सदर पुलिस को शिकायत दी है।

चाइल्ड लाइन दफ्तर में कार्यरत कोमल शिखा पत्नी विशाल शुक्ला वासी ग्वाल मंडी फिरोजपुर ने बताया कि शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब विकास कालोनी के रास्ते से चाइल्ड लाइन दफ्तर आ रही थी। बाइक सवार नकाबपोश दो शातिर उसके पास आए और पर्स छीनकर फरार हो गए। दोनों ने मुंह पर केसरी रंग का परना बांधा हुआ था। पर्स में 2500 रुपये की नगदी, एटीएम कार्ड के अलावा कीमती सामान था। इस संबंधी उसने थाना सदर पुलिस को शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी