गाडविन स्कूल की साफ्टबाल टीम प्रदेश में प्रथम

गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू की साफ्टबाल टीम ने पंजाब स्टेट सब जूनियर साफटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:17 PM (IST)
गाडविन स्कूल की साफ्टबाल टीम प्रदेश में प्रथम
गाडविन स्कूल की साफ्टबाल टीम प्रदेश में प्रथम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अबोहर रोड पर स्थित गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू की साफ्टबाल टीम ने पंजाब स्टेट सब जूनियर साफटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल कर विद्यालय, अभिभावकों व इलाके का नाम रोशन किया है। डीपी मोहित कुमार व कोच रमेश लाल ने बताया कि पंजाब स्टेट सब जूनियर साफ्टबाल चैंपियनशिप में गाडविन स्कूल की टीम के खिलाडिय़ों का खेल शानदार रहा है और इसी शानदार खेल की बदौलत टीम ने चैंपियनशिप में पूरे पंजाब में पहुंची अलग-अलग टीमों को पराजित करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य हुसनप्रीत सिंह, नितेश कुमार, कशिश नागपाल, शीशपाल, मोहित ठकराल, हरमन, मिराज, साहिल, माधव व अंकुश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धि दर्ज करवाने में भरपूर योगदान दिया। इस मौके मैनेजिग डायरेक्टर जगजीत सिंह बराड़ ने कहा कि गाडविन की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब जूनियर साफ्टबाल चैंपियनशिप में ग‌र्ल्स व जूनियर ब्वायज टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था। इसी को बढ़ाते हुए चैंपियनशिप जीतकर काबिले तारीफ उपलब्धि हासिल की है, जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों को ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस मौके मैनजमैंट कमेटी सदस्य लखविद्र कौर बराड़ व प्रिसिपल अभिलेख शर्मा ने कहा कि खिलाडिय़ों, कोच व मैनेजमैंट की मेहनत का सार्थक परिणाम सामने आया है और गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू ने पंजाब स्टेट सब जूनियर साफ्टबाल चैंपियनशिप जीत कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मैनेजमैंट कमेटी सदस्य एडवोकेट मनिंद्र सिंह सरां ने कहा कि भविष्य में भी गाडविन पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी व खिलाड़ी इसी तरह से उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे और इलाके व विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी