छात्राओं ने पेंटिंग से दीवारों को सजाया

गोपीचंद आर्य महिला कालेज में फाइन आ‌र्ट्स व होम विभाग द्वारा आइक्यूएसी के सहयोग से आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर सात दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:28 PM (IST)
छात्राओं ने पेंटिंग से दीवारों को सजाया
छात्राओं ने पेंटिंग से दीवारों को सजाया

संस, अबोहर : गोपीचंद आर्य महिला कालेज में फाइन आ‌र्ट्स व होम विभाग द्वारा आइक्यूएसी के सहयोग से आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर सात दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा के निर्देशन में आयोजित वर्कशाप के अंतर्गत स्टेंसिल पेंटिग, ब्लाक पेंटिग टेक्सचर वाल आर्ट, डेकोरेटिव वाल पेंटिग, मधुबनी आर्ट व फायर लेस कुकिग इत्यादि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने वर्कशाप में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता करते हुए कालेज की विभिन्न दीवारों को अपनी कलाकारी से सजाया। प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यक्रम संयोजिका ज्योति सिंहमार, परिधि कटारिया सहित समस्त छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों को अपने रोजगार के लिए प्रयोग करने व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से स्वयं की एक पहचान बनाने का संदेश दिया। तकनीकी सहायक विशाल का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी