निर्माण मजदूर बोर्ड का सदस्य बनने के लिए 25 रुपये में करवाएं रजिस्ट्रेशन

केवल एक बार 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:10 PM (IST)
निर्माण मजदूर बोर्ड का सदस्य बनने के लिए 25 रुपये में करवाएं रजिस्ट्रेशन
निर्माण मजदूर बोर्ड का सदस्य बनने के लिए 25 रुपये में करवाएं रजिस्ट्रेशन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में निर्माण मजदूर बोर्ड के सदस्य के तौर पर केवल एक बार 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके साथ ही मेंबरशिप के लिए तीन साल के लिए 360 रुपये और पांच साल के लिए 600 रुपए की ऑनलाइन फीस जमा करवानी होती है। यह जानकारी सहायक श्रम कमिश्नर फाजिल्का बलविंदर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि कुछ गैर सामाजिक लोग भोले भाले लोगों को गुमराह करके निर्माण मजदूर रजिस्टर्ड करके कॉपी बनाने के बदले में 1000 से 1500 रुपये की लूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की उम्र 18 से 60 साल के बीच हो और पिछले 12 महीनों के दौरान पंजाब में 90 दिन बतौर निर्माण कामगार काम किया हो, वह बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं।

उन्होंने समूह निर्माण मजदूरों को सुचेत करते कहा कि यदि कोई व्यक्ति श्रम विभाग की कॉपी बनाने के लिए तीन साल के लिए 360 या पांच साल के लिए 600 से अधिक रकम की मांग करता है, तो दफ्तर सहायक श्रम कमिश्नर फाजिल्का के पास शिकायत की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी