जीएवी स्कूल के बच्चों ने कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की

गुरु आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा रक्षा बंधन का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:54 PM (IST)
जीएवी स्कूल के बच्चों ने कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की
जीएवी स्कूल के बच्चों ने कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मलोट रोड पर स्थित गुरु आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा रक्षा बंधन का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देश व विदेश में फैले कोरोना के शीघ्र खात्मे की भी प्रार्थना की गई। प्रिसिपल नरेश सपड़ा ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एक अनमोल धरोहर है जो हमें दुनिया में अच्छे नागरिक के रूप में जीने का सबक देती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया व भारत ने बेहद तरक्की कर ली है, लेकिन हमारा देश और यहां के लोग अभी भी अपनी संस्कृति से जुड़े हैं।

प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट अनिल जैन ने कहा कि हमें आज परिवार के साथ साथ समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को निभानी होगी।

chat bot
आपका साथी