श्री राम संकीर्तन मंदिर में किया गणपति पूजन

श्री राम संकीर्तन मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के साथ-साथ मंगलवार रात्रि को श्री राधा आष्टमी पर भी भव्य आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:37 PM (IST)
श्री राम संकीर्तन मंदिर में किया गणपति पूजन
श्री राम संकीर्तन मंदिर में किया गणपति पूजन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम संकीर्तन मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के साथ-साथ मंगलवार रात्रि को श्री राधा आष्टमी पर भी भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पांचवें दिन मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा व चिमन लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ सुशील कुमार फुटेला, राजेश कुमार फुटेला द्वारा परिवार सहित गणपति महाराज का पूजन करवाया।

इस मौके मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा व चेयरमैन रमेश सेठी ने बताया कि पांचवें दिन के पूजन के उपरांत मंदिर की श्री सुंदरकांड महिला समिति द्वारा संकीर्तन किया गया। मंदिर के अध्यक्ष केके कामरा ने कहा कि कोरोना महामारी की हिदायतों अनुसार रोजाना भव्य आयोजन हो रहे हैं, जिसके तहत बुधवार रात्रि श्री दुग्र्याना मंदिर जागरण मंडली, 16 सितंबर को गौरव बब्बर, 17 सितंबर को माता चितपूर्णी लंगर एवं जागरण सोसायटी व 18 सितंबर को माता चंचल देवी जी मंदिर कमेटी द्वारा गणपति जी के भजनों का गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सुबह के पूजन के उपरांत शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्री गणपति की महिमा का किया गुणगान संवाद सूत्र, फाजिल्का : रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी एवं मित्र मंडली द्वारा आठवें गणेश महोत्सव के चौथे दिन श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ द्वारा गणपति जी के भजनों का गुणगान किया गया। सोसायटी के पदाधिकारी चांद गुप्ता व राकेश भठेजा ने बताया कि पांचवें दिन सचदेवा अस्पताल के संचालक डा. विजय सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि लायंस क्लब विशाल फाजिल्का प्रयास की टीम के सदस्य, गुलशन अनेजा, ओम सेतिया, नरिद्र मोहन वाट्स, पंकज नारंग, व्यापक नारंग, सोनू कामरा, बावा बाघला, रमेश गुंबर, गुरमीत सिंह राणू, सोनू कामरा, अशोक अनेजा, विकास कटारिया व सुभाष सेठी भी विशेष तौर पर शामिल हुए व आरती और पूजन करवाया।

पूजन के उपरांत श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ के सदस्यों ने अपने भजनों का माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। रात्रि साढ़ दस बजे तक आयोजन हुआ, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर तक लगातार रात्रि भजन संध्या का आयोजन विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को माता चितपूर्णी लंगर एवं जागरण सोसायटी, 17 सितंबर को ओउम दीपक आ‌र्ट्स की ओर से झांकियां व 18 सितंबर को बृज रसिक सुमित साहिल मोगा वाले व रिकू म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 19 सितंबर को मिट्टी से निर्मित गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन पंडाल में ही ढोल नगाड़ों के साथ गमले में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी