श्रीमद्भागवत कथा 26 से

अश्विन मास पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री गऊ रक्षणी सभा फाजिल्का व श्री शिव शंकर नंदीशाला रामपुरा द्वारा गऊशाला फाजिल्का में 26 सितंबर से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:37 PM (IST)
श्रीमद्भागवत कथा 26 से
श्रीमद्भागवत कथा 26 से

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अश्विन मास पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री गऊ रक्षणी सभा फाजिल्का व श्री शिव शंकर नंदीशाला रामपुरा द्वारा गऊशाला फाजिल्का में 26 सितंबर से किया जा रहा है। गौरक्षणी सभा के संरक्षक सुरेंद्र आहूजा, संरक्षक सुभाष बठला, अध्यक्ष अशोक गुलबद्धर ने बताया कि यह कथा 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगी और तीन अक्टूबर को कथा का समापन होगा।

इस दौरान कथावाचक भाई नरेश जी कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से रोजाना दोपहर साढ़े तीन से लेकर साढ़े छह बजे कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद आरती होगी। पूर्णहूति व कथा विश्राम कार्यक्रम तीन अक्टूबर को सुबह नौ से 12 बजे तक होगा। इस दौरान कथा के अलावा गौ पूजन करने के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री मद भागवत कथा के आयोजन में अनमोल गुलबद्धर, रोशन लाल भूसरी, राजा राम सचदेवा, सुभाष चंद्र कटारिया, सतीश कुमार सचदेवा, सुभाष चंद्र चलाना, विनोद कुमार नागपाल, बाबू लाल छोकरा, अंकुश वाट्स, अमृत लाल गुंबर, हैप्पी शर्मा, संदीप वढ़ेरा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम गौशाला परिसर के भीतर ही होगा। इस दौरान कोरोना महामारी हिदायतों का पूर्ण पालन किया जाएगा और वहां सैनिटाइज मशीन भी लगाई जाएगी।

गुरमति समारोह आज संवाद सूत्र, फाजिल्का : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा फाजिल्का की तरफ से श्री गुरु तेग बहादर साहिब के 400वें प्रकाश दिवस को समर्पित चल रहे विशेष गुरमति समारोह के तहत 24 व 25 सितंबर को विशेष समारोह करवाए जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार भाई दविंद्र पाल सिंह व महासचिव डा. बलबीर सिंह ने बताया कि 24 व 25 सितंबर को शाम छह से नौ बजे तक होने वाले समागमों में भाई परमजीत सिंह खालसा श्री आनंद पुर साहिब वाले विशेष तौर पर कथा का प्रवाह चलाएंगे। इसके बाद गुरू जी का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। 26 सितंबर को अबोहर में भाई खालसा की तरफ से अमृत संचार भी करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी