शहीदों की कुर्बानियों से मिली आजादी : डीसी

गणतंत्र दिवस पर फाजिल्का के एमआर कालेज के खेल स्टेडियम में करवाए गए जिला स्तरीय समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 03:48 PM (IST)
शहीदों की कुर्बानियों से मिली आजादी : डीसी
शहीदों की कुर्बानियों से मिली आजादी : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गणतंत्र दिवस पर फाजिल्का के एमआर कालेज के खेल स्टेडियम में करवाए गए जिला स्तरीय समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाबियों की कुर्बानियों और हमारे महान शहीदों के चलते ही हम स्वतंत्र फिजा में जिदगी व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके विधायक बल्लूआना नत्थू राम और गुरलाल सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए।

डिप्टी कमिश्नर संधू ने इस दिवस मौके भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीम राव अम्बेदकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की खासियत के कारण ही हमारा देश आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने से गणराज्य की स्थापना हुई और हमें दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र होने का गर्व हासिल हुआ। उन्होंने बताया कि गांवों की तस्वीर बदलने में विकास करने को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत गांव टाहलीवाला जट्टां में 96 लाख रुपए की लागत से और गांव दोना सिकंदरी में 39 लाख की लागत से वाटर वर्कस का काम किया जा रहा है। गांव हलीम वाला और हौज खास में 40-40 लाख की लागत से छप्पड़ों की मुरम्मत का काम मुकम्मल किया गया है। इससे पहले डीसी ने आसफवाला शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह व परेड कमांडर शुभम अग्रवाल भी उनके साथ थे। इस उपरांत झांकियां पेश की गई, जिसमें नशा विरुद्ध, कोरोना टीकाकरन विषय और घर-घर हरियाली, मार्कफैड और मगनरेगा की झांकी शामिल थी। समारोह के अंत में स्कूलों के अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय गान पेश किया गया। इस मौके स्टेज संचालन की भूमिका सतिंदरजीत कौर द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर जिला व सैशन जज तरसेम मंगला, एडीसीडी नवल राम, एसडीएम फाजिल्का केशव गोयल, सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह, अमरीक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा. सुखबीर सिंह बल, सिविल सर्जन डा. कुंदन के पाल, चेयरमैन हाउसफैड सुखवंत सिंह बराड़, चेयरपर्सन जिला परिषद ममता कंबोज, प्रधान जिला बार एसोसिएशन गुलशन महरोक, सीनियर कांग्रेसी नेता बीडी कालडा, बीबी राजदीप कौर, गुरशिन्दर पाल सिंह, विजय पाल नोडल अधिकारी, राम स्वरूप, शमशेर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी