ससुर की हत्या करने वाली बहू समेत चार काबू

थाना बहाववाला पुलिस ने ससुर की हत्या करने वाली पुत्रवधु निर्मला पत्नी विनोद कुमार पोता अर्जुन बेटे की साली अंजू पत्नी जगदीश व उसके बेटे कर्ण पुत्र जगदीश निवासी श्रीगंगानगर को काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:44 PM (IST)
ससुर की हत्या करने वाली बहू समेत चार काबू
ससुर की हत्या करने वाली बहू समेत चार काबू

संस,अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने ससुर की हत्या करने वाली पुत्रवधु निर्मला पत्नी विनोद कुमार, पोता अर्जुन, बेटे की साली अंजू पत्नी जगदीश व उसके बेटे कर्ण पुत्र जगदीश निवासी श्रीगंगानगर को काबू कर लिया है। पुलिस ने निर्मला व अंजु को स्थानीय अदालत में पेश किया, जबकि अर्जुन पुत्र विनोद कुमार व करण पुत्र जगदीश को नाबालिग होने के कारण जुवनाइल कोर्ट फाजिल्का में पेश किया गया। चारों आरोपितों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। कोरोना की रिपोर्ट आने तक उन्हें आरजी जेल में रखा जाएगा।

मृतक 60 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र लाधूराम की बेटी प्रोमिला ने बताया था कि उसके भाई विनोद व भाभी निर्मला का आपस में घरेलू झगड़ा चलता है और उसके भाई व भाभी अलग घर में रहते हैं जबकि वह और उसका पिता पृथ्वीराज अलग मकान में रहते हैं। प्रोमिला ने बताया कि सोमवार देर रात को उसके भाई व भाभी में काफी झगड़ा हुआ तो उसका भाई अपने पिता पृथ्वीराज के घर आ गया जिस पर उसके पिता ने उसके भाई विनोद को उसके चाचा ओम प्रकाश के घर भेज दिया। कुछ देर बार विनोद की पत्नी निर्मला अपने बेटे अर्जुन व बहन अंजू पत्नी जगदीश व उसके बेटे करण के साथ उनके घर में लाठियां लेकर आए और उससे व उसके पिता से बुरी तरह से मारपीट की, जिसके चलते उसके पिता की थोड़ी देर बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका की बेटी प्रोमिला के बयानों पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आधा किलो अफीम सहित दो काबू संस, अबोहर : सीआइए स्टाफ ने दो लोगों को आधा किलो अफीम समेत काबू किया है। फाजिल्का के प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रंगदेव सिंह, सब इंस्पेक्टर जालंधर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी बाइपास किलियांवाली रोड की तरफ जा रही थी तो एक कार को शक के आधार पर रोक तलाशी ली, जिसमें से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपितों की पहचान सुखबीर सिंह वासी बुर्जमुहार ढाणी झंडेवाला, सतनाम सिंह अकवान वासी गोपाल नगरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी