फाजिल्का में कोरोना से चार की मौत, 234 हुए स्वस्थ

फाजिल्का जिले में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:32 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से चार की मौत, 234 हुए स्वस्थ
फाजिल्का में कोरोना से चार की मौत, 234 हुए स्वस्थ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहा हैं। जिले में रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें फाजिल्का तहसील के 60 व 61 वर्षीय पुरुष व अबोहर तहसील के 60 वर्षीय पुरुष व 85 वर्षीय महिला शामिल है, जबकि 234 लोग कोरोना को हराकर तंदरूस्त हुए हैं। डीसी अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि जिले में अब तक 17595 व्यक्ति सेहतमंद हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 87 नए केस मिले हैं। इसके अलावा जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 1120 है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों मुताबिक पड़ाव वाईज हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह आगे आते हुए अपना टेस्ट और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

फिरोजपुर में कोरोना से 26 वर्षीय युवक सहित दो की मौत, 52 नए केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में कोरोना से रविवार को ममदोट निवासी 26 साल के युवक व गुरुहरसाय में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गए, जबकि कोरोना के 52 नए केस मिले हैं। वहीं रविवार को 130 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। रविवार को 1811 लोगों को जिले भर से सैंपल लिये गए हैं। सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने कहा कि जिले अब जिले में 976 एक्टिव केस हैं। अब तक 182699 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

chat bot
आपका साथी