अबोहर की नई आबादी में मृत मिले चार गोवंश

नई आबादी क्षेत्र में मंगलवार रात को चार गोवंश संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:57 PM (IST)
अबोहर की नई आबादी में मृत मिले चार गोवंश
अबोहर की नई आबादी में मृत मिले चार गोवंश

संवाद सहयोगी, अबोहर : नई आबादी क्षेत्र में मंगलवार रात को चार गोवंश संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए है। आशंका जताई जा रही है कि गोवंश को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया होगा। विश्व हिदू परिषद ने रोष जताते हुए सिटी नंबर दो में शिकायत दर्ज करवाई है व जांच की मांग की है। पुलिस ने मृतक गोवंश का पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया है व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई आबादी गली नंबर 9, 10, 11, 12 व 14 में करीब चार गोवंश मृत पड़े हुए पाए गए। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर थाना सिटी नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवंश के शवों को सरकारी पशु अस्पताल सुखचैन में पहुंचाया, जहां डा. सुमित कुमार व उनकी टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। विश्व हिदू परिषद के जिला महामंत्री ललित सोनी, जिला प्रधान सुनील वधवा, सुनील वाट्स, धर्मवीर प्रजापत, बाबूराम आर्य, मुकेश छाबड़ा, मनीश मेंहदीरत्ता, सुनील कालिया के अलावा बजरंग दल हिदुस्तान के महासचिव कुलदीप सोनी व जीव रक्षा बिश्रोई सभा के आरडी बिश्रोई ने थाने शिकायत देकर कहा कि पशुओं की मौत जहर देने से हुई है। इसके पीछे जिन भी असामाजिक तत्वों का हाथ है उनका पुलिस पता लगाकर शीघ्र उन पर कड़ी कार्रवाई करे। नगर निगम जारी करे हेल्पलाइन: राजू चराया

राजू चराया ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र में लगे कैमरों की गहनता से जांच करवाए ताकि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले लोग पकड़ में आ सके। नगर निगम की ओर से मृत पशु उठवाने का ठेका किसी ठेकेदार को न दिए जाने से मृत पशुओं सड़कों व मोहल्लो में कई कई दिनों तक पड़े रहते हैं, जिन्हें कुत्ते नोंचते रहते हं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए निगम के अधिकारी ऐसे दो हेल्पलाइन नंबर जारी करे, जिन पर संपर्क कर मृत पशुओं को तुरंत उठवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी