खेतों से गेहूं व मोटर की तारें चुराने वाले चार काबू

नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर जलालाबाद के रहने वाले तीन आरोपितों को काबू किया है जो खेतों से गेहूं व मोटर की तारें चुराते थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:08 PM (IST)
खेतों से गेहूं व मोटर की तारें चुराने वाले चार काबू
खेतों से गेहूं व मोटर की तारें चुराने वाले चार काबू

संवाद सूत्र, जलालाबाद : नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर जलालाबाद के रहने वाले तीन आरोपितों को काबू किया है जो खेतों से गेहूं व मोटर की तारें चुराते थे। पुलिस ने तारें खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एएसआइ दयाल चंद ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह शहर में मौजूद थे तो सूचना मिली कि गांव चक्क आरियां वाला निवासी सुखविद्र सिंह उर्फ छिदर, जज सिंह उर्फ जजी व गुरविद्र सिंह खेतों से गेहूं व मोटरों की तारें चोरी करने के आदी हैं। उन्होंने बीते दिन एक खेत से गेहूं व मोटरों की तारें चोरी की हैं, जो उड़ाग पैलेस के निकट एक कबाड़िये चिमन लाल को सामान बेच रहे हैं। अगर अभी रेड की जाए तो सभी को सामान सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना पर उड़ाग पैलेस के निकट बनी दुकान पर रेड की तो उक्त सभी लोगों को छह बोरियां गेहूं व दो किलो 230 ग्राम तांबा सक्रैब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी