आठ गांवों में एक करोड़ के प्रोजेक्टों के रखे नींव पत्थर

फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया ने रविवार को बार्डर एरिया में आते आठ गांवों के एक करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। इस मौके विधायक दविद्र घुबाया ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा ही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:47 PM (IST)
आठ गांवों में एक करोड़ के प्रोजेक्टों के रखे नींव पत्थर
आठ गांवों में एक करोड़ के प्रोजेक्टों के रखे नींव पत्थर

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया ने रविवार को बार्डर एरिया में आते आठ गांवों के एक करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। इस मौके विधायक दविद्र घुबाया ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा ही है।

उन्होंने कहा कि खासकर बार्डर एरिया के गांव जोकि विकास पक्ष से वंचित थे, उनको ग्रांटें मुहैया करवाकर विकास प्रोजेक्टों को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने गांव झगड़भैणी, रेते वाली, मौजम, पूर्ण पट्टी, बक्खू शाह, कोठा व मुरादवाला भोमगढ़ आदि गांवों में नींव पत्थर रखे गए। इस मौके उन्होंने गांव वासियों के साथ मिलकर उनकी मुश्किलें सुनी और मौके पर हल करवाया गया। विधायक घुबाया ने कहा कि इन विकास प्रोजेक्टों में गांवों में गलियों, नालियों आदि के कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके सरपंच हरमेश सिंह, हरदीप सिंह मैंबर, गुरमीत सिंह सरपंच, सरपंच सतनाम सिंह, सरपंच प्रेम राम, सरपंच हरजिंदर सिंह, सरपंच दर्शन सिंह, सरपंच विपिन रिणवा, प्रेम कुमार कुलरिया चेयरमैन मार्केट कमेटी फाजिल्का, गुरदयाल सिंह चेयरमैन ब्लाक समिति फाजिल्का, सुक्खा सिंह वायस चेयरमैन ब्लाक समिति फाजिल्का, बिट्टू बांडी वाला वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी फाजिल्का, गुरजीत सिंह गिल मैंबर ब्लाक समिति, जोगिंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, छिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, नीला मदान, राजदीप सिंह गिल, फकीर चंद, बलदेव सिंह भट्टी, राज सिंह, एपीओ संदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

गांव बांडीवाला में खुला सिलाई सेंटर संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरहदी लोक सेवा समिति द्वारा सीमावर्ती गांव बांडीवाला के सरकारी हाई स्कूल में सिलाई सेंटर का उदघाटन किया गया। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष राजेश कसरीजा, प्रांतीय सचिव गौतम, मनीष छाबड़ा, सरपंच गुरजीत सिंह, राम सरूप, महिला मंडल सदस्य शालिनी शर्मा, मुख्याध्यापिका पूनम, तपस्या, सोमा कंबोज भी उपस्थित रहे।

इस मौके जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने सिलाई सेंटर का शुभारंभव करवाया। इस मौके जिलाध्यक्ष राजेश कसरीजा ने कहा कि आज की महिलाएं किसी भी मायने में पुरूषों से कम नहीं हैं। जरूरत है बस उन्हें सही दिशा देने की। उन्होंने कहा कि उक्त सिलाई सेंटर से कार्य सिखकर महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बनेंगी और परिवार की ग्रस्ती चलाने में भी सहयोग करेंगी। इस मौके जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए रोजगार के काबिल बनाना है। जिसके तहत उक्त सेंटर की शुरूआत की गई। इसके अलावा समिति द्वारा अन्य जगहों पर भी सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं। इस मौके सेंटर का उदघाटन करते समय गायत्री मंत्र का उचारण किया गया व सिलाई सेंटर की कार्यविधि व नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी