पूर्व सिंचाई मंत्री ने लिया गेहूं की खरीद का जायजा

गेहूं के सीजन से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अनाज मंडियों में खरीद प्रबंधों को लेकर दावे किए जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:02 PM (IST)
पूर्व सिंचाई मंत्री ने लिया गेहूं की खरीद का जायजा
पूर्व सिंचाई मंत्री ने लिया गेहूं की खरीद का जायजा

संवाद सूत्र जलालाबाद (फाजिल्का) : गेहूं के सीजन से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अनाज मंडियों में खरीद प्रबंधों को लेकर दावे किए जा रहे थे। लेकिन जिस तरह पंजाब का किसान मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए भटक रहा है, उससे लगता है कि कैप्टन सरकार गहरी नींद में सो रही है। यह आरोप पूर्व सिचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखो ने अनाज मंडी जलालाबाद का दौरा करते हुए लगाए। इस मौके जनमेजा सिंह सेखों ने कहा कि वर्तमान समय में अनाज मंडियों में बारदाने की कमी है, जिससे गेहूं की खरीद नहीं हो पाई। सरकारी एजेंसियों की ओर से अभी तक केवल 20 प्रतिशत ही बारदाना दिया गया है जबकि बारदाने की कमी से आढ़तियों और किसानों को फसल की सांभ-संभाल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेखों ने कहा कि सरकार ने 41 रुपये बारदाने का टैंडर निकाला है जबकि मार्केट में पुराना बारदाना 50 रुपये है। सेखो ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को 48 घंटों में अदायगी करने के दावे कर रही थे, लेकिन अभी तक किसी भी किसान के खातों में अदायगी का पैसा नहीं पहुंचा है।

मंडियों में कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध : डीसी संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने मंडियों में आने वाले किसानों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और साफ सफाई आदि नियमों की पालना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने खरीद कामों में जुटे अधिकारियों को हिदायतें की गई हैं कि खरीद और लिफ्टिग में देरी न आने दी जाए।

chat bot
आपका साथी