फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 317 केस, 11 की मौत

फाजिल्का जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जहां 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं अब तक के सर्वाधिक 317 नए मामले भी सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:05 PM (IST)
फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 317 केस, 11 की मौत
फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 317 केस, 11 की मौत

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जहां 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं अब तक के सर्वाधिक 317 नए मामले भी सामने आए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल संधू ने बताया कि जिले में अब तक 9126 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं, जिनमें से 6514 लोग कोरोना को हराकर सेहतमंद हो गए हैं। जिले में बुधवार को 150 लोग स्वस्थ हुए है। उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 2434 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 56 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 138 संक्रमित बुधवार को स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से मरने वालों में 44 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला शामिल है। फिरोजपुर में अब तक कोरोना से 237 लोगों की मौत हो चुकी है और 1096 केस एक्टिव है। जिले में अब तक 136352 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 8174 पाजिटिव केस पाए गए है और 6846 लोग ठीक भी हो गए है। सेहत विभाग ने फिरोजपुर शहर और कैंट एरिया की रेहड़ी मार्केट में लोगों के कोरोना टेस्ट लिए। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे एरिया सुपर सेरेंडर होते है यहां पर सावधानी सबसे अधिक बरतनी होगी। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सेहत विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

chat bot
आपका साथी