श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 80 ने किया रक्तदान

कोरोना महामारी के संकट के बीच श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी ने कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:48 PM (IST)
श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 80 ने किया रक्तदान
श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 80 ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के संकट के बीच श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी ने रक्तदान कैंप जिला सरकारी अस्पताल में लगाया। जिसमें युवाओं ने पहुंचकर 80 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान कोरोना महामारी की हिदायतों का विशेष तौर पर पालन किया गया और मास्क पहनकर ना आने वालों को मौके पर ही मास्क मुहैया करवाए गए।

संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा, प्रधान अनमोल बब्बर व प्रोजेक्ट इंचार्ज नीरज खोसला ने बताया कि लगातार ब्लड बैंक फाजिल्का के स्टाक को कम होते देख रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं। फाजिल्का ब्लड बैंक द्वारा बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। इसलिए संस्था का यही प्रयास रहता है कि ब्लड बैंक के स्टाक को ठीक रखा जाए। कोरोना महामारी के चलते आशंका थी कि ज्यादा रक्तदान नहीं हो सकेगा। लेकिन फाजिल्का के युवाओं ने लगातार अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया और मात्र चार घंटे के भीतर युवाओं द्वारा 80 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि फाजिल्का के इन युवाओं के सहयोग से कभी भी रक्तदान की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने युवाओं को इसी तरह सहयोग करते रहने की अपील की। इस मौके ब्लड बैंक की टीम सदस्य रंजू गिरधर, आशा डोडा, रजनीश चलाना, राज सिंह व रंजीत सिंह द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। इस मौके अमित मुंजाल, गिरधारी सिलग, अनिल छाबड़ा, सतविदर खुराना, अमित मनचंदा, कंअुश ग्रोवर राघव अरोड़ा, जसवंत प्रजापति, सन्नी डांग, पूनम, सन्नी वर्मा, माणिक डोडा, ऋषि कुक्कड़ द्वारा आए हुए रक्तदानियों को मैडल एवं प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया। संस्था का आगामी कैंप 30 मई को लगेगा।

chat bot
आपका साथी