गांव महालम से पकड़ी पांच हजार लीटर लाहन

नशे के लिए बदनाम गांव चक्क बलोचा महालम में पुलिस और एक्साइज विभाग की ओर से शनिवार सुबह पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी जलालाबाद पलविदर सिंह संधू के नेतृत्व में छापामारी कर पांच हजार लीटर लाहन व 80 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:35 PM (IST)
गांव महालम से पकड़ी पांच हजार लीटर लाहन
गांव महालम से पकड़ी पांच हजार लीटर लाहन

संवाद सूत्र, जलालाबाद :

नशे के लिए बदनाम गांव चक्क बलोचा महालम में पुलिस और एक्साइज विभाग की ओर से शनिवार सुबह पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी जलालाबाद पलविदर सिंह संधू के नेतृत्व में छापामारी कर पांच हजार लीटर लाहन व 80 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है।

थाना वैरोका के एसएचओ वजीर चंद ने बताया कि छापामारी के दौरान खेतों में से पांच हजार लीटर लाहन बरामद करके नष्ट की गई है और इसके साथ ही शराब को तैयार करने के लिए भट्टियों के सामान में शामिल बड़े ड्रम व अन्य सामान भी पुलिस ने कब्जे में लेकर शराब तस्करी करने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इससे पहले भी गांव चक्क बलोचा महालम में पुलिस व एक्साईज विभाग द्वारा कई बार करवाई करते हुए हजारों लीटर लाहन बरामद की जा चुकी है।

पोल से गिरकर पावरकाम कर्मी घायल संस, अबोहर : नई आबादी में रहने वाले बिजली बोर्ड में ठेके पर कार्यरत कर्मी बिजली ठीक करते समय बिजली के पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अन्य कर्मियों ने अस्पताल में पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

नई आबादी गली नंबर 14 निवासी संजीव कुमार पुत्र केवल कृष्ण शनिवार को थाना सिटी नंबर 2 के बाहर पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था कि अचानक पोल से नीचे गुजर रहे एक बाइक पर जा गिरा। इससे जहां बिजली कर्मी संजीव गंभीर घायल हो गया, वहीं बाइक चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया जिस पर परिजन उसे श्रीगंगानगर ले गए।

chat bot
आपका साथी