फाजिल्का में कोरोना से पांच की मौत, 38 नए केस

फाजिल्का जिले में भले ही कोरोना के नए मामले कम हो गए हैं। लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:47 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से पांच की मौत, 38 नए केस
फाजिल्का में कोरोना से पांच की मौत, 38 नए केस

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में भले ही कोरोना के नए मामले कम हो गए हैं। लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि 38 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने कोरोना बारे बताया कि जिले में बीते 24 घंटों में 109 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 678 है। उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस कैंप में पहली डोज 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों, जिनको पहली डोज लगे 84 दिन हो चुके हैं उनको दूसरी डोज लगाई जाएगी। फिरोजपुर में 22 साल की युवती सहित पांच की मौत संवाद सूत्र, फिरोजपुर: जिले में बेशक कोरोना के नए मामले कम हो गए हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। शुक्रवार को जहां कोरोना से जिले में चार मौतें हुई थी, वहीं शनिवार कोरोना के कारण कारण ममदोट ब्लाक की 22 साल की युवती सहित पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 61 नए मरीज भी सामने आये हैं और 87 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

सिविल सर्जन डा. राजेंद्र राज ने शनिवार को फिरोजशाह ब्लाक के 58 वर्षीय पुरुष, ब्लाक ममदोट की 80 वर्षीय, ब्लाक कस्सोआना की 49 वर्षीय महिला के अलावा ब्लाक ममदोट की 22 वर्षीय और फिरोजपुर अर्बन की 62 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 190888 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें से 13632 पाजेटिव केस पाए गए है और 12581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी