जमीन के विवाद में की मारपीट, सात पर केस

अरनीवाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:16 PM (IST)
जमीन के विवाद में की मारपीट, सात पर केस
जमीन के विवाद में की मारपीट, सात पर केस

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अरनीवाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। थाना अरनीवाला पुलिस दी शिकायत में अनमोल कंबोज ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम करीब चार बजे जब वह गांव घटियांवाली में अपनी जमीन पर कार्य कर रहा था तो गांव निवासी जतिद्र सिंह, गुरविद्र सिंह, लखविद्र सिंह, अवतार सिंह, दविद्र कौर, सुखप्रीत कौर व दविद्र कौर वहां हथियारों सहित आ गए और उस पर हमला कर दिया। उसने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन उक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट दी। अनमोल ने बताया कि उसके पिता ने 2009 में मथुरा दास निवासी फाजिल्का से पांच किले जमीन खरीदी थी, जिसने यह जमीन जगमोहन सिंह की तरफ से खरीदी थी। लेकिन उक्त लोग इस जमीन पर अपना हक जताते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद में पिता व भाई को किया घायल संस, अबोहर: जमीन के विवाद के चलते युवक ने अपने पिता व भाई को मरापीट कर घायल कर दिया । घायल जस्सा सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद के चलते उसके बेटे मिट्ठा सिंह ने उस पर हमला कर दिया, जब बीच बचाव में उसका दूसरा बेटा टिक्का सिंह व उसकी पत्नी जसप्रीत आई तो मिट्ठा सिंह ने उन्हें भी घायल कर दिया। मिट्ठा सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसके पिता ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है व मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

chat bot
आपका साथी