370 विशेष अध्यापकों को रेगुलर पालिसी में लाने की मांग

संवाद सूत्र फाजिल्का विशेष अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा समूह अध्यापकों की जूम एप के जरिए बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:15 AM (IST)
370 विशेष अध्यापकों को रेगुलर पालिसी में लाने की मांग
370 विशेष अध्यापकों को रेगुलर पालिसी में लाने की मांग

संवाद सूत्र, फाजिल्का

विशेष अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा समूह अध्यापकों की जूम एप के जरिए बैठक हुई। विशेष अध्यापक यूनियन के प्रांतीय प्रधान वरिद्र वोहरा व सचिव सुखराज सिंह ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्य कर रहे समूह अध्यापकों को सरकार ने रेगुलर पॉलिसी के तहत लाया है। लेकिन साल 2005 से कार्य कर रहे 370 विशेष अध्यापकों को अब तक सरकार नजरअंदाज कर रही है और रेगुलर पालिसी अधीन भी नहीं लेकर आ रही। इसलिए अब यूनियन ने इसी माह से मोहाली में डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब के कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल व मरणव्रत पर बैठने की तैयारी कर ली है। बैठक में फाजिल्का की प्रधान सुमन बाला, गुरमीत सिंह, राजेश कुमार, हरीश कुमार, विशाल, अमरन, रूप सिंह, राज व हरपाल सिंह ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी