वैक्सीनेशन के लिए सभी प्रबंध करें : डीसी

ोविड-19 से बचाव संबंधी जल्द ही वैक्सीन लांच हो रही है। इस संबंधी सभी प्रबंध करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 05:45 AM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए सभी प्रबंध करें : डीसी
वैक्सीनेशन के लिए सभी प्रबंध करें : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोविड-19 से बचाव संबंधी जल्द ही वैक्सीन लांच हो रही है। इस संबंधी सभी प्रबंध करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल सिंह संधू ने बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करने के लिए सभी प्रबंध समय पर कर लिए जाएं व इस संबंधी कार्ययोजना पूरी तरह से तैयार की जाए। डिप्टी कमिश्नर संधू ने बताया कि पहले दौर में सेहत कर्मियों व पहली श्रेणी में कोविड संबंधी ड्यूटी निभाने वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 50 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने से पहले ही सारा रिकार्ड आनलाइन दर्ज कर लिया जाएगा। वैक्सीन लगाने के लिए निर्धारित स्थानों के अलावा ऐसे स्थान जहां सरकारी सेवाएं नहीं पहुंच सकती, वहां कैंप लगाकर भी वैक्सीन दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि साप्ताहिक स्तर पर बैठक करके सभी प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा। संधू ने आदेश दिए कि एसडीएम स्तर पर भी हर सप्ताह बैठक की जाए। सिविल सर्जन डा. कुंदनके पाल ने बताया कि इस संबंधी अपेक्षित प्रशिक्षण एक सप्ताह में दे दिया जाएगा। ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी तरीके के साथ लागू करने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा जबकि जिला व ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। जिले में वैक्सीन की संभाल के लिए 22 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। बैठक में एसडीएम सूबा सिंह, जसपाल सिंह, सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. चंद्रमोहन कटारिया व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी